{"_id":"5ca310c4bdec222dcc577b28","slug":"ceasefire-violation-in-nowshera-and-shahpur-sector-jammu-by-pakistan-8-paksitani-soldiers-killed","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा कल से चल रही गोलाबारी, अबतक तीन की मौत, 24 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुंछ में सीमा पर पाकिस्तान द्वारा कल से चल रही गोलाबारी, अबतक तीन की मौत, 24 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Tue, 02 Apr 2019 08:36 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, केरनी, पुखारनी, इंवस बंडर, सार्या, झंगेर और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की। पुंछ और राजौरी जिले में मंगलवार सुबह से ही गोलाबारी रात तक जारी है। इस गोलाबारी में पुंछ के शाहपुर सेक्टर में पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं। सूत्रों की माने तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आठ जवान मारे गए हैं। साथ ही पाक की सात चौकियां भी नष्ट हो गई है।
Trending Videos
आपको बता दें कि सोमवार को भी पाक ने पुंछ के शाहपुर, कीरनी, कस्बा, मंधार, माल्टी, दिगवार और मनकोट सेक्टर में भारतीय सैन्य चोकियों व रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी की थी। इसमें एक बीएसएफ का इंस्पेक्टर शहीद हो गया था, एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा पांच सुरक्षाबलों और 14 ग्रामीणों सहित 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह हो गई हैं। साथ ही आठ पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। मंगलवार को भी गोलाबारी में शाहपुर सेक्टर में पांच स्थानीय लोग घायल हो गए। सोमवार से लेकर मंगलवार रात तक पांच जवान सहित 24 लोग गोलाबारी में घायल हो चुके हैं।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह सात बजे से ही पुंछ के शाहपुर, कीरनी, मंधार, इस्लामाबाद व गूंतरियां आदि क्षेत्रों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी। यह फायरिंग मंगलवार को भी सीमा पर कई सेक्टरों में जारी रही।