{"_id":"694314d3aaae1f0bdc023a28","slug":"delhi-police-recruitment-case-samba-news-c-289-1-sjam1009-109992-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दिल्ली पुलिस का कर्मी सड़क के पार न जाता तो नहीं खुलता राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दिल्ली पुलिस का कर्मी सड़क के पार न जाता तो नहीं खुलता राज
विज्ञापन
विज्ञापन
सांबा। घगवाल के कैलवरी मिशन स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में तैनात दिल्ली पुलिस का कर्मी अगर सड़क के उस पार नहीं जाता तो शायद ही इस हैकर गैंग का पता चल पाता। कमरे के पास पहुंचा तो उसे शक हुआ और फिर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया। एक जवान की निगरानी ने हैकरों का सारा खेल ही बदल दिया।
परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। परीक्षा के दाैरान शाम करीब चार बजे एक पुलिस कर्मी कुछ चहलकदमी करते हुए सड़क के दूसरी ओर एक बने कमरे की ओर चला गया। इसी दाैरान पुलिस कर्मी को कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं। दरवाजा बंद था और ये आवाज आम बातचीत से अलग थी।
पुलिस कर्मी को कुछ शक हुआ। इसके बाद वह जैसे ही कमरे के पास पहुंचा तो वहां पर तारों का जाल देखा। इससे शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस कर्मी ने दरवाजा खटखटाया। इसी बीच अंदर बैठे लोग पिछले दरवाजे से भाग निकले। कमरे के पीछे जंगल है और वे दोनों जंगल से होते हुए फरार हो गए। पुलिस कर्मी ने इन दोनों को भागते देखा है। इस पूरे परिदृश्य के बारे में पुलिस कर्मी ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सूचना पर घगवाल पुलिस थाने में की एक टीम मौके पर पहुंची।
बुधवार को पुलिस में चालकों की हुई परीक्षा, 42 अभ्यर्थी बैठे
मंगलवार को परीक्षा केंद्र का सर्वर हैक करने का प्रयास सामने आने के बाद बुधवार को स्थिति सामान्य दिखी। बुधवार को पुलिस विभाग में चालकों को भर्ती परीक्षा थी। इसमें 42 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी को कड़ी जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
कंपनी के ही किसी व्यक्ति ने किराये पर लिया था कमरा
दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन करा रहा है। परीक्षा कराने का टेंडर एक निजी कंपनी माइन क्यिुक को मिला है। उसने परीक्षा का ठेका किसी और को दे दिया जो हरियाणा के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। कहा जाता है कि इसी थर्ड कंपनी के किसी व्यक्ति ने कमरा किराये पर लिया था जिसमें हैंकिंग के सारे बंदोबस्त कर रखे थे। सूत्रों ने बताया कि कोई स्थानीय व्यक्ति भी इसमें है। ये कमरा स्थानीय व्यक्ति का है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
लैपटाॅप और कंप्यूटर खोलेंगे राज
-जांच के लिए एक लैपटाॅप अपने साथ ले गई एफएसएल टीम
-स्कूल के सर्वर को भी जब्त करने की तैयारी में पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
सांबा। पुलिस ने कमरे से तीन लैपटाॅप, तीन कंप्यूटर और एक सर्वर जब्त किया। एक लैपटाॅप एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है। ये लैपटाॅप जब्त तीन लैपटाॅपों में ही है या इसके अतिरिक्त है, इसकी पुख्ता जानकारी किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं दी है।
बताया जाता है कि ये लैपटाॅप हैकरों के राज उगलेगा। वहीं, पुलिस द्वारा मौके से जब्त लैपटॉप और कंप्यूटर की जांच पुलिस का साइबर सेल करेगा। जांच में सामने आएगा कि इनका इस्तेमाल कितनी परीक्षाओं में किया गया हैं। घगवाल पुलिस देर रात तक स्कूल में ही जमी थी। सूत्रों ने बताया कि स्कूल के सर्वर को जब्त करने की तैयारी चल रही है।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। परीक्षा के दाैरान शाम करीब चार बजे एक पुलिस कर्मी कुछ चहलकदमी करते हुए सड़क के दूसरी ओर एक बने कमरे की ओर चला गया। इसी दाैरान पुलिस कर्मी को कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं। दरवाजा बंद था और ये आवाज आम बातचीत से अलग थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर्मी को कुछ शक हुआ। इसके बाद वह जैसे ही कमरे के पास पहुंचा तो वहां पर तारों का जाल देखा। इससे शक और गहरा गया। इसके बाद पुलिस कर्मी ने दरवाजा खटखटाया। इसी बीच अंदर बैठे लोग पिछले दरवाजे से भाग निकले। कमरे के पीछे जंगल है और वे दोनों जंगल से होते हुए फरार हो गए। पुलिस कर्मी ने इन दोनों को भागते देखा है। इस पूरे परिदृश्य के बारे में पुलिस कर्मी ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सूचना पर घगवाल पुलिस थाने में की एक टीम मौके पर पहुंची।
बुधवार को पुलिस में चालकों की हुई परीक्षा, 42 अभ्यर्थी बैठे
मंगलवार को परीक्षा केंद्र का सर्वर हैक करने का प्रयास सामने आने के बाद बुधवार को स्थिति सामान्य दिखी। बुधवार को पुलिस विभाग में चालकों को भर्ती परीक्षा थी। इसमें 42 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी को कड़ी जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
कंपनी के ही किसी व्यक्ति ने किराये पर लिया था कमरा
दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन करा रहा है। परीक्षा कराने का टेंडर एक निजी कंपनी माइन क्यिुक को मिला है। उसने परीक्षा का ठेका किसी और को दे दिया जो हरियाणा के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। कहा जाता है कि इसी थर्ड कंपनी के किसी व्यक्ति ने कमरा किराये पर लिया था जिसमें हैंकिंग के सारे बंदोबस्त कर रखे थे। सूत्रों ने बताया कि कोई स्थानीय व्यक्ति भी इसमें है। ये कमरा स्थानीय व्यक्ति का है।
लैपटाॅप और कंप्यूटर खोलेंगे राज
-जांच के लिए एक लैपटाॅप अपने साथ ले गई एफएसएल टीम
-स्कूल के सर्वर को भी जब्त करने की तैयारी में पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
सांबा। पुलिस ने कमरे से तीन लैपटाॅप, तीन कंप्यूटर और एक सर्वर जब्त किया। एक लैपटाॅप एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है। ये लैपटाॅप जब्त तीन लैपटाॅपों में ही है या इसके अतिरिक्त है, इसकी पुख्ता जानकारी किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं दी है।
बताया जाता है कि ये लैपटाॅप हैकरों के राज उगलेगा। वहीं, पुलिस द्वारा मौके से जब्त लैपटॉप और कंप्यूटर की जांच पुलिस का साइबर सेल करेगा। जांच में सामने आएगा कि इनका इस्तेमाल कितनी परीक्षाओं में किया गया हैं। घगवाल पुलिस देर रात तक स्कूल में ही जमी थी। सूत्रों ने बताया कि स्कूल के सर्वर को जब्त करने की तैयारी चल रही है।