{"_id":"5f498733dd0aee5ad17c2d5b","slug":"encounter-in-zadoora-area-of-pulwama-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का किया सफाया, एक जवान शहीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का किया सफाया, एक जवान शहीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 29 Aug 2020 07:19 AM IST
विज्ञापन
पुलवामा मुठभेड़
- फोटो : ani
विज्ञापन
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ शुरू होने के करीब आठ घंटे के अंदर सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और दो पिस्टल बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान प्रशांत शर्मा के तौर पर हुई है और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के खांजापुर गांव के रहने वाले थे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन जदूरा और किलूराः 16 घंटे में शकूर सहित सात आतंकियों का सफाया, सीमा पार बौखलाहट का माहौल
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि जिले के जादूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में अलबदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया। ये भाजपा से जुड़े श्रीनगर के पंच निसार अहमद के अपहरण व हत्या में शामिल थे। इनसे दो एके 47 राइफल व तीन पिस्टल बरामद किए गए हैं। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पंच के अपहरण व हत्या में शामिल शकूर और सुहैल भट समेत चार आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी को मौके से पकड़ा भी गया है।
शोपियां जिले के किलूरा इलाके में पुलिस को दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले संयम बरतते हुए उन्हें समर्पण करने को कहा। इसके बाद भी वे नहीं माने और गोलीबारी करते रहे। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
लगभग तीन घंटे चली मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। हालांकि, इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पास से मिले सामानों के आधार पर उनके अल बदर के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन को काफी पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया। इस वजह से सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा है।