{"_id":"6903d6dd76bf915c81065599","slug":"encroachment-removed-jammu-news-c-10-1-jam1005-750839-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई\n100 से अधिक झुग्गियां गिराईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jammu News: रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 100 से अधिक झुग्गियां गिराईं
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        नरवाल में एंटी इंक्रोचमेंट ड्राइव। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                - नगर निगम ने नरवाल में वेब माॅल के पास नाले पर हटाया अतिक्रमण 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
- विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जम्मू। नगर निगम ने वीरवार को पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नरवाल में वेब मॉल के पास नाले पर अतिक्रमण कर रोहिंग्याओं की 100 से अधिक झुग्गियों को जेसीबी से हटाया गया। कार्रवाई के दाैरान विरोध और हंगामा करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. देवांश यादव के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) सुबाह मेहता के साथ टीम ने वेब मॉल के पास अवैध झुग्गियों को हटाया। रोहिंग्याओं ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा था। इससे नाला संकरा होने से पानी की निकासी रुक गई थी। बारिश के दिनों में पानी का बहाव सुचारु न होने से जलभराव की स्थिति बन रही थी। कार्रवाई के समय झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को वहां से हटाया और कार्रवाई में बाधा न डालने की चेतावनी दी। सुबाह मेहता ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे किसी तरह से सरकारी जमीन, नालों पर अतिक्रमण न करें। यहां पर अवैध रूप से बनाए गए अन्य निर्माण को भी टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी रहेगा। बता दें कि नरवाल के आसपास बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं ने झुग्गियां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। नरवाल व आसपास क्षेत्र में रोहिंग्याओं ने 10 से 15 जगहों पर डेरा जमाया हुआ है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- - 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
त्रिकुटा नगर में फुटपाथ पर फड़ी लगाने
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वाले विक्रेताओं को हटाया, सामान जब्त
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने त्रिकुटा नगर में दुकानों के सामने फुटपाथ घेरकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा। फुटपाथ पर बेंच, रेहड़ी-फड़ी पर सामान सजाकर बेजा जा रहा था। टीम ने विक्रेताओं को हटाकर रास्ता खाली कराया। सुबाह मेहता ने बताया कि यहां पर चार ट्रक सामान जब्त किया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण न करें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
छन्नी रामा में भी की गई थी कार्रवाई
नरवाल के छन्नी रामा में भी प्रशासन ने बीते दिनों रोंहिग्याओं को हटाने के लिए कार्रवाई की थी। इनकी झुग्गियों से बिजली व पानी का कनेक्शन काटा गया था। इसके बाद कई परिवार यहां से पलायन कर गए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
- विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। नगर निगम ने वीरवार को पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नरवाल में वेब मॉल के पास नाले पर अतिक्रमण कर रोहिंग्याओं की 100 से अधिक झुग्गियों को जेसीबी से हटाया गया। कार्रवाई के दाैरान विरोध और हंगामा करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. देवांश यादव के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त (प्रवर्तन) सुबाह मेहता के साथ टीम ने वेब मॉल के पास अवैध झुग्गियों को हटाया। रोहिंग्याओं ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा था। इससे नाला संकरा होने से पानी की निकासी रुक गई थी। बारिश के दिनों में पानी का बहाव सुचारु न होने से जलभराव की स्थिति बन रही थी। कार्रवाई के समय झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को वहां से हटाया और कार्रवाई में बाधा न डालने की चेतावनी दी। सुबाह मेहता ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे किसी तरह से सरकारी जमीन, नालों पर अतिक्रमण न करें। यहां पर अवैध रूप से बनाए गए अन्य निर्माण को भी टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी रहेगा। बता दें कि नरवाल के आसपास बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं ने झुग्गियां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। नरवाल व आसपास क्षेत्र में रोहिंग्याओं ने 10 से 15 जगहों पर डेरा जमाया हुआ है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            त्रिकुटा नगर में फुटपाथ पर फड़ी लगाने
वाले विक्रेताओं को हटाया, सामान जब्त
नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने त्रिकुटा नगर में दुकानों के सामने फुटपाथ घेरकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा। फुटपाथ पर बेंच, रेहड़ी-फड़ी पर सामान सजाकर बेजा जा रहा था। टीम ने विक्रेताओं को हटाकर रास्ता खाली कराया। सुबाह मेहता ने बताया कि यहां पर चार ट्रक सामान जब्त किया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण न करें।
छन्नी रामा में भी की गई थी कार्रवाई
नरवाल के छन्नी रामा में भी प्रशासन ने बीते दिनों रोंहिग्याओं को हटाने के लिए कार्रवाई की थी। इनकी झुग्गियों से बिजली व पानी का कनेक्शन काटा गया था। इसके बाद कई परिवार यहां से पलायन कर गए।
