सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   end of the terrorist in Pulwama, 25-year-old girl Ishrat was kidnapped and shot, was trying to escape during the encounter

पुलवामा में आतंकी के अंत की कहानी: अपहरण कर इशरत को मारी थी गोलियां, मुठभेड़ के दौरान भागने की कर रहा था कोशिश 

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर/ पुलवामा Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 15 Dec 2021 09:29 PM IST
सार

पुलवामा में हिजबुल का मोस्ट वांटेड आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। दहशतगर्द फिरोज अहमद डार 2017 से इलाके में सक्रिय था। उसने ही शोपियां के जैनापोरा में अल्पसंख्यक सुरक्षा पोस्ट पर किया था हमला किया था इसमें चार जवान हुए थे शहीद हुए थे। इसी आतंकी ने 25 वर्षीय युवती इशरत की निर्मम हत्या की थी। 

विज्ञापन
end of the terrorist in Pulwama, 25-year-old girl Ishrat was kidnapped and shot, was trying to escape during the encounter
घाटी में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल। - फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड दहशतगर्द फिरोज अहमद डार को मार गिराया। ए प्लस कैटगरी का आतंकी इलाके में 2017 से सक्रिय था और कई आतंकी वारदातों में शामिल था। मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल, 3 मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।  पुलिस ने बताया कि जिले के उजरामपथरी गांव में आतंकी की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार की देर रात इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया।

Trending Videos

end of the terrorist in Pulwama, 25-year-old girl Ishrat was kidnapped and shot, was trying to escape during the encounter
shopian encounter - फोटो : बासित जरगर
घेरा सख्त होने पर एक मकान में छिपे आतंकी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। एसओपी का पालन करते हुए आतंकी को कई बार आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उसने लगातार जवानों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

end of the terrorist in Pulwama, 25-year-old girl Ishrat was kidnapped and shot, was trying to escape during the encounter
Pulwama Encounter jammu kashmir - फोटो : अमर उजाला
पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी की शिनाख्त शोपियां के हेफ शिरमाल निवासी फि रोज अहमद डार के तौर पर हुई जो ए प्लस कैटेगरी का आतंकी था। हिजबुल मुजाहिदीन का यह आतंकी 2017 से सक्रिय था। आईजी विजय कुमार के अनुसार फिरोज का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।
 

end of the terrorist in Pulwama, 25-year-old girl Ishrat was kidnapped and shot, was trying to escape during the encounter
हैदरपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान जवान। - फोटो : बासित जरगर
पुलवामा में इशरत की हत्या समेत कई घटनाओं में था शामिल
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकी सुरक्षाबलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकी गतिविधियों का हिस्सा था। दिसंबर 2018 में जैनापोरा में उसने अल्पसंख्यक सुरक्षा पोस्ट पर हमला किया था जिसमें 4 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई और उनकी सर्विस राइफलें लूट ली गईं थी। वह फरवरी 2019 में डांगरपोरा पुलवामा निवासी मुनीर अहमद भट की बेटी इशरत मुनीर की हत्या में भी शामिल था।

 

वह अक्तूबर 2019 में फजिलिका पंजाब निवासी हंस राज के पुत्र चरनजीत नाम के एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या और अन्य को घायल करने में शामिल था जब वे शोपियां के जैनापोरा इलाके में एक वाहन में सेब की पेटियां लोड कर रहे थे। इसके अलावा उसने भोले-भाले युवाओं को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए लुभाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed