{"_id":"690a6e6dca927073d207cb41","slug":"fares-of-e-rickshaws-and-autos-will-increase-jammu-news-c-10-jmu1052-754842-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: ई-रिक्शा व ऑटो का अलग-अलग तय होगा किराया, प्रस्ताव हो रहा तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: ई-रिक्शा व ऑटो का अलग-अलग तय होगा किराया, प्रस्ताव हो रहा तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन
- परिवहन विभाग बना रहा प्रस्ताव, तीन किमी तक 15 रुपये करने की तैयारी
- शहर में 13 हजार से अधिक ई-रिक्शा व ई-ऑटो चल रहे
- वर्तमान में एक किलोमीटर पर ही 50 रुपये लेते हैं चालक
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन सुव्यवस्थित करने के लिए परिवहन विभाग किराया तय कर रहा है। ई-रिक्शा व ऑटो का किराया अलग-अलग होगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ई-रिक्शा का किराया पहले दस रुपये निर्धारित है, ई-रिक्शा के लिए पहले तीन किलोमीटर तक 15 रुपये तक करने का प्रस्ताव है।
जम्मू जिले में 13 हजार ई-रिक्शा व ऑटो चल रहे हैं। किराया तय न होने से चालक मनमर्जी का किराया वसूला जा रहा है। परिवहन विभाग ने किराया का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा था। इसमें सरकार ने कुछ बिंदू पर परिवहन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। एक समिति इसपर काम कर रही है। ई-ऑटो, पेट्रोल ऑटो का विकल्प है, ऐसे में उसका किराया अलग और ई-रिक्शा के किराए अलग होगा। 2024 में अमरनाथ यात्रा के दौरान सरकार ने ई-रिक्शा का किराया दस रुपये प्रति किलोमीटर तय हुआ था। 2025 में परिवहन आयुक्त ने दोबारा आदेश जारी कर प्रति किलोमीटर दस रुपये किराया तय किया था। हालांकि इस आदेश का कभी पालन नहीं हो पाया। ई-रिक्शा प्रति किलोमीटर 50 रुपये किराया लेते है, जबकि तीन से पांच किलोमीटर पर 100 रुपये। अगर किराया तय हो जाता है तो ई-रिक्शा में सफर करने वाले चार यात्रियों को तीन किलोमीटर तक का सफर करने पर 15 रुपये किरया देना होंगे। उससे आगे का सफर करने पर किराया बढ़ता जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जोन व्यवस्था लागू की है।
इसका मूल्यांकन करने के बाद ही यात्री किराया के प्रस्ताव पर काम होगा। यात्रियों को सुविधा मिले और चालकों का रोजगार भी चले यह उद्देश्य है। अन्य जिलों में पंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो को जिले में परिचालन की अनुमति नहीं होगी। जम्मू में पहले से 2500 के करीब ई-रिक्शा व ई-ऑटो चल रहे हैं। इनमें उन्हीं चालकों को चलने की इजाजत दी जाएगी जो लंबे समय से जम्मू में काम कर रहे हैं। हमने यूनियन ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जिसकी जांच के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
परिवहन आयुक्त विशेषपाल महाजन ने कहा कि ई-रिक्शा का किराया पहले से तय है। इसमें कुछ संशोधन होना है। ई-ऑटो का किराया अलग से तय होगा। इस पर काम चल रहा है।
Trending Videos
- शहर में 13 हजार से अधिक ई-रिक्शा व ई-ऑटो चल रहे
- वर्तमान में एक किलोमीटर पर ही 50 रुपये लेते हैं चालक
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन सुव्यवस्थित करने के लिए परिवहन विभाग किराया तय कर रहा है। ई-रिक्शा व ऑटो का किराया अलग-अलग होगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ई-रिक्शा का किराया पहले दस रुपये निर्धारित है, ई-रिक्शा के लिए पहले तीन किलोमीटर तक 15 रुपये तक करने का प्रस्ताव है।
जम्मू जिले में 13 हजार ई-रिक्शा व ऑटो चल रहे हैं। किराया तय न होने से चालक मनमर्जी का किराया वसूला जा रहा है। परिवहन विभाग ने किराया का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा था। इसमें सरकार ने कुछ बिंदू पर परिवहन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। एक समिति इसपर काम कर रही है। ई-ऑटो, पेट्रोल ऑटो का विकल्प है, ऐसे में उसका किराया अलग और ई-रिक्शा के किराए अलग होगा। 2024 में अमरनाथ यात्रा के दौरान सरकार ने ई-रिक्शा का किराया दस रुपये प्रति किलोमीटर तय हुआ था। 2025 में परिवहन आयुक्त ने दोबारा आदेश जारी कर प्रति किलोमीटर दस रुपये किराया तय किया था। हालांकि इस आदेश का कभी पालन नहीं हो पाया। ई-रिक्शा प्रति किलोमीटर 50 रुपये किराया लेते है, जबकि तीन से पांच किलोमीटर पर 100 रुपये। अगर किराया तय हो जाता है तो ई-रिक्शा में सफर करने वाले चार यात्रियों को तीन किलोमीटर तक का सफर करने पर 15 रुपये किरया देना होंगे। उससे आगे का सफर करने पर किराया बढ़ता जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जोन व्यवस्था लागू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका मूल्यांकन करने के बाद ही यात्री किराया के प्रस्ताव पर काम होगा। यात्रियों को सुविधा मिले और चालकों का रोजगार भी चले यह उद्देश्य है। अन्य जिलों में पंजीकृत ई-रिक्शा व ऑटो को जिले में परिचालन की अनुमति नहीं होगी। जम्मू में पहले से 2500 के करीब ई-रिक्शा व ई-ऑटो चल रहे हैं। इनमें उन्हीं चालकों को चलने की इजाजत दी जाएगी जो लंबे समय से जम्मू में काम कर रहे हैं। हमने यूनियन ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जिसकी जांच के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
परिवहन आयुक्त विशेषपाल महाजन ने कहा कि ई-रिक्शा का किराया पहले से तय है। इसमें कुछ संशोधन होना है। ई-ऑटो का किराया अलग से तय होगा। इस पर काम चल रहा है।