सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   India Pakistan Tension: Pakistani fighter plane shot down in Pathankot, befitting reply given borderJK

India Pakistan Tension: पठानकोट में गिराया पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, जम्मू-कश्मीर में सीमा पर दिया करारा जवाब

अमर उजाला नेटवर्क/ एजेंसी, पठानकोट Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 09 May 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
सार

पठानकोट सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया है। उधर जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में एक महिला की मौत और एक अन्य घायल हो गई। कुपवाड़ा में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है। 

India Pakistan Tension: Pakistani fighter plane shot down in Pathankot, befitting reply given borderJK
श्रीनगर में ब्लैक आउट - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बीच पठानकोट सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने एक पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमान को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई को विश्वसनीय सूत्रों ने इस घटना की जानकारी दी है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Trending Videos


घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और स्थिति पर उच्च स्तर से नजर रखी जा रही है। इससे पहले यह खबर सामने आई है कि राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी पायलट को जिंदा पकड़ लिया है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

India Pakistan Tension: Pakistani fighter plane shot down in Pathankot, befitting reply given borderJK
पाकिस्तानी हमला बेनकाब - फोटो : एएनआई
फिलहाल पकड़े गए पायलट से पूछताछ जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय रक्षा बलों ने बयान जारी कर कहा कि पश्चिमी सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं।

 

धमाकों की आवाज से गूंज उठा जालंधर
पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार देर रात पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के बाद रात में कई धमाके सुनाई दिए। वहीं, फिरोजपुर में भी काफी देर तक धमाके होते रहे। हालांकि दुश्मन देश के हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।  

वहीं, जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इसे नाकाम कर दिया गया। पंजाब में बॉर्डर के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत कपूरथला और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार व गोला बारूद सुरक्षित हैं।  

पाकिस्तान की तरफ से रात को सुरानस्सी इलाके में ड्रोन हमला किया गया। हीरापुर व पत्तकड़कलां में धमाके की आवाज सुनी गई। सुरानस्सी आयुध भंडार के निकटवर्ती गांवों में करीब 50 धमाके सुने गए। कपूरथला में भी कई धमाके सुनाई दिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि एक ड्रोन गिरा दिया गया है।

जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है और साथ ही पाकिस्तान की सीमा पर डटी बीएसएफ का फ्रंटियर हेडक्वार्ट भी है। वहीं, आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन भी है। जालंधर में एतिहयात के तौर पर ब्लैक आउट कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed