{"_id":"581b0c414f1c1b5e384378d3","slug":"infiltration-bid-foiled-by-bsf-in-hiranagar-sector-of-kathua","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हीरानगर सेक्टर में BSF जवानों ने फिर नाकाम की आतंकी घुसपैठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हीरानगर सेक्टर में BSF जवानों ने फिर नाकाम की आतंकी घुसपैठ
ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू
Updated Thu, 03 Nov 2016 03:45 PM IST
विज्ञापन

BSF के जवानों की जवाबी कार्रवाई
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बार पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये कोशिश कठुआ के हीरानगर सेक्टर में की गई है। इस दौरान 2-3 आतंकियों ने हीरानगर सेक्टर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते हिन्दुस्तान में दाखिल होने की कोशिश की है।

Trending Videos
Infiltration bid by 2 terrorists trying to sneak across IB, foiled by alert BSF troops in Hiranagar sector of Kathua district of J&K: BSF
विज्ञापन— ANI (@ANI_news) November 3, 2016विज्ञापन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरानगर के पहाड़पुर इलाके में पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जानकारी के मुताबिक ये घटना 2-3 नवम्बर की रात 1-2 बजे के बीच की है। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ के जवानों नें अपनी चौकसी से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।
दीपावली की रात को भी हीरानगर के इसी पहाड़पुर इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने थर्मल इमेजिंग डिवाइस में इन आतंकियों को रेंगते हुए सीमा पर घुसपैठ करते हुए देखा था जिसके बाद बीएसएफ ने गोलीबारी करके इन आतंकियों को वापस खदेड़ दिया था।
दिवाली पर भी नाकाम की गई थी घुसपैठ की साजिश

BSF के जवानों की जवाबी कार्रवाई
- फोटो : File Photo
अंतराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के पुराने रूट पर कड़ी निगरानी से आतंकियों के सभी मंसूबे विफल हो रहे हैं। अक्तूबर महीनें में ही कई बार आतंकियों के दल को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते पाया गया था।
दिवाली की अलसुबह भी एक बजकर ४२ मिनट पर हीरानगर सेक्टर के गांव पहाड़पुर के ठीक सामने पड़ती पाकिस्तान की अभ्याल डोगरा पोस्ट की ओर से तीन हथियारों से लैस आतंकियों को थर्मल इमेजिंग के जरिए घुसपैठ करते पाया गया था।
पाकिस्तान ने इस बार भी आतंकियों के सुरक्षित बचाने के लिए कवर फायर देते हुए बीएसएफ की पोस्ट पर अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी थी जिसका बीएसएफ ने भी कड़ा जबाव दिया। इसके बाद दहशत के मकसद से भारतीय सीमा में घुस रहे आतंकियों के दल को मजबून पाकिस्तान की ओर भागना पड़ा।
दिवाली की अलसुबह भी एक बजकर ४२ मिनट पर हीरानगर सेक्टर के गांव पहाड़पुर के ठीक सामने पड़ती पाकिस्तान की अभ्याल डोगरा पोस्ट की ओर से तीन हथियारों से लैस आतंकियों को थर्मल इमेजिंग के जरिए घुसपैठ करते पाया गया था।
पाकिस्तान ने इस बार भी आतंकियों के सुरक्षित बचाने के लिए कवर फायर देते हुए बीएसएफ की पोस्ट पर अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी थी जिसका बीएसएफ ने भी कड़ा जबाव दिया। इसके बाद दहशत के मकसद से भारतीय सीमा में घुस रहे आतंकियों के दल को मजबून पाकिस्तान की ओर भागना पड़ा।