सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Infiltration bid foiled by bsf in hiranagar sector of kathua

हीरानगर सेक्टर में BSF जवानों ने फिर नाकाम की आतंकी घुसपैठ

ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू Updated Thu, 03 Nov 2016 03:45 PM IST
विज्ञापन
Infiltration bid foiled by bsf in hiranagar sector of kathua
BSF के जवानों की जवाबी कार्रवाई - फोटो : File Photo
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बार पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये कोशिश कठुआ के हीरानगर सेक्टर में की गई है। इस दौरान 2-3 आतंकियों ने हीरानगर सेक्टर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते हिन्दुस्तान में दाखिल होने की कोशिश की है। 

loader
Trending Videos

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरानगर के पहाड़पुर इलाके में पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जानकारी के मुताबिक ये घटना 2-3 नवम्बर की रात 1-2 बजे के बीच की है। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ के जवानों नें अपनी चौकसी से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। 

दीपावली की रात को भी हीरानगर के इसी पहाड़पुर इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने थर्मल इमेजिंग डिवाइस में इन आतंकियों को रेंगते हुए सीमा पर घुसपैठ करते हुए देखा था जिसके बाद बीएसएफ ने गोलीबारी करके इन आतंकियों को वापस खदेड़ दिया था। 

दिवाली पर भी नाकाम की गई थी घुसपैठ की साजिश

Infiltration bid foiled by bsf in hiranagar sector of kathua
BSF के जवानों की जवाबी कार्रवाई - फोटो : File Photo
अंतराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के पुराने रूट पर कड़ी निगरानी से आतंकियों के सभी मंसूबे विफल हो रहे हैं। अक्तूबर महीनें में ही कई बार आतंकियों के दल को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते पाया गया था। 

दिवाली की अलसुबह भी एक बजकर ४२ मिनट पर हीरानगर सेक्टर के गांव पहाड़पुर के ठीक सामने पड़ती पाकिस्तान की अभ्याल डोगरा पोस्ट की ओर से तीन हथियारों से लैस आतंकियों को थर्मल इमेजिंग के जरिए घुसपैठ करते पाया गया था।  

पाकिस्तान ने इस बार भी आतंकियों के सुरक्षित बचाने के लिए कवर फायर देते हुए बीएसएफ की पोस्ट पर अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी थी जिसका बीएसएफ ने भी कड़ा जबाव दिया। इसके बाद दहशत के मकसद से भारतीय सीमा में घुस रहे आतंकियों के दल को मजबून पाकिस्तान की ओर भागना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed