{"_id":"68c7f49130c82baa4d07c397","slug":"jai-shri-ram-and-bharat-mata-ki-jai-echoed-on-pakistan-s-defeat-in-asia-cup-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"India vs Pakistan Asia Cup 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भारत-पाक भिड़ंत में भारत की जीत, सड़कों पर मना जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India vs Pakistan Asia Cup 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भारत-पाक भिड़ंत में भारत की जीत, सड़कों पर मना जश्न
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 15 Sep 2025 04:42 PM IST
सार
एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद जम्मू शहर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई और सड़कों पर 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारों के साथ जोरदार जश्न मनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर और हालिया आपदाओं के बाद यह पहली खुशी का मौका था, जब लोगों ने तिरंगा लहराकर और आतिशबाजी कर जीत का उत्सव मनाया।
विज्ञापन
एशिया कप में पाकिस्तान की हार पर गूंजा जय श्रीराम और भारत माता की जय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, चिशोती आपदा और मूसलाधार बारिश व बाढ़ जैसे हालात। इस सब के बाद पहली बार शहर की सड़कों में उल्लास, उमंग और उत्साह देखने को मिला। मौका था एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच का जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल कर शहरवासियों को जश्न में डूबने का मौका दिया। सड़कों पर जय श्रीराम व भारत माता की जय गूंजती रही।
Trending Videos
क्रिकेट प्रेमियों ने भी उसी पुराने अंदाज में जीत का जश्न मनाया। हाथों में तिरंगा लहराते, दिल में जोश और जुबां पर भारत माता की जय का उद्घोष करते सड़कों पर क्रिकेट प्रेमी नजर आए। इस जीत ने शहरवासियों को दिवाली मनाने का मौका दिया। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल जिसके बाद शहर में जश्न का माहौल शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग एक घंटे तक शहर में हर तरफ ऐसा ही माहौल रहा। भारत की पक्की होती देख ही युवा टोलियां घरों से निकल गई थी और औपचारिक जीत का इंतजार था। जीत के बाद जश्न देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमी आतिशबाजी करते दिखे लेकिन बलिदानियों के प्रति वह सम्मान भी दिखा।
पंजर्तीथी, छन्नी हिम्मत, तालाब तिल्लो, रेजीडेंसी रोड सहित अन्य इलाकों में युवाओं की टोली अपनी गाड़ियों पर चक्कर लगाती हुईं भारत माता की जय के जयघोष लगाने लगीं। रात 11:30 बजे शुरू हुआ जश्न का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।