IPL 2026 Auction: आकिब डार 8.40 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, बने जम्मू-कश्मीर के सबसे महंगे खिलाड़ी
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को आईपीएल 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा, जिससे वे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
विस्तार
आईपीएल सीजन 19 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर ने इतिहास रच दिया है। बारामुला के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा जिससे वे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
28 वर्षीय राइट-आर्म पेसर आकिब नबी डार ने जम्मू कश्मीर सर्किट में अपनी धाक बनाई है, खासकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के लिए। अनुशासन, सटीकता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले आकिब ने जम्मू-कश्मीर के लिए विभिन्न फॉर्मेट्स में लगातार जीत दिलाई है।
उनका बेहतरीन प्रदर्शन हाल ही में रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला जहां उन्होंने 44 महत्वपूर्ण विकेट लिए और देश के शीर्ष विकेट लेने वालों में अपना नाम दर्ज कराया। स्थिर प्रदर्शन और टीमों के खिलाफ प्रभावशाली खेल ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान खींचा और ऑक्शन में उनके लिए बोली लगी।
केवल गेंदबाजी ही नहीं आकिब ने बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दिया है जिससे वे एक ऑल-राउंडर के रूप में टीम के लिए और अधिक मूल्यवान बने। इस उपलब्धि के बाद कश्मीर में क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने इसे घाटी के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया, यह दिखाते हुए कि घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से बड़े मंच तक पहुंच संभव है।
दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताया है और अब सभी की नजरें आकिब के आईपीएल में प्रदर्शन पर टिकी हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी जैसे कि अब्दुल समद, उमरान मलिक, पर्वेज रसूल, रसिख सलाम, युधवीर सिंह, मोहम्मद मुहसिर और मंजूर पंडव भी विभिन्न फ्रेंचाइजी में शामिल हो चुके हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को अधिक खेल समय मिला तो कुछ ने सीमित अवसरों के बावजूद उच्च स्तर के प्रशिक्षण और अनुभव का लाभ उठाया।