{"_id":"693dc85c3ff869fc1c06eb5a","slug":"jammu-jaish-terrorist-arrested-from-pargwal-sent-to-10-day-remand-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: परगवाल से पकड़ा गया जैश आतंकी 10 दिन की रिमांड पर, खुलासा- बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: परगवाल से पकड़ा गया जैश आतंकी 10 दिन की रिमांड पर, खुलासा- बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:41 AM IST
सार
आतंकी से अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसपैठ कर आया था।
विज्ञापन
demo file
विज्ञापन
विस्तार
परगवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़े गए जैश के आतंकी अब्दुल खालिक को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर रहेगा। शनिवार को जिला पुलिस ने उसे न्यायालय में समक्ष पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार किया।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, आतंकी से अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसपैठ कर आया था। उसे जम्मू में आतंकी हमले करने, सीमा पार घुसपैठ करने वाले आतंकियों की मदद करने और युवाओं को आतंक की राह लाने का टारगेट मिला था। पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार उसे सीमा पास उसके स्थान पर लेकर जाया जाएगा जहां से वह घुसपैठ करके आया था। खालिक की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
बता दें कि खालिक को बीएसएफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था। वह सीमा पार से घुसपैठ कर आया था। इसके पास से एमपी 5 सब मशीन गन मिली थी। खालिक राजोरी का रहने वाला है और 2021 में वहां से सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। चार साल आतंकियों से प्रशिक्षण लेने के बाद घुसपैठ कर आया था।