सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: 17,953 posts vacant in government departments...unemployed distressed, employees facing stress

Jammu Kashmir: सरकारी विभागों में 17,953 पद खाली...बेरोजगार बेहाल, कर्मचारी झेल रहे तनाव

अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 02 Nov 2025 12:56 PM IST
सार

प्रदेश के सरकारी विभागों में 17,953 पद लंबे समय से खाली हैं, जिससे बेरोजगारों में आक्रोश और कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ गया है। शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सबसे अधिक प्रभावित हैं, जबकि भर्ती प्रक्रियाएं अटकी होने से युवा संगठन आंदोलन की तैयारी में हैं।

विज्ञापन
Jammu Kashmir: 17,953 posts vacant in government departments...unemployed distressed, employees facing stress
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के सरकारी विभागों में 17,953 पद खाली हैं। लंबे समय से इन पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। खाली पदों का प्रभाव न केवल बेरोजगारों पर है बल्कि विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी इस किल्लत के बीच भारी दबाव में काम कर रहे हैं तो सरकारी कामकाज में देरी की भी यह एक बड़ी वजह बन रहा है।



प्रदेश में 2,960 अधिकारियों और 14,993 कर्मचारियों के पद खाली हैं। इन खाली पदों का सबसे बड़ा असर प्रदेश में लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।दोनों विभागों में अधिकारियों, चिकित्सकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के 7,285 पद खाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार कम संख्या वाले स्कूलों को सरकार मर्ज कर रही है। इसके अलावा वित्त विभाग में 104 राजपत्रित और 1457 अराजपत्रित पद खाली हैं। यह खुलासा विधानसभा में हुआ है और इसके बाद अब कर्मचारी, बेरोजगार और छात्र संगठन भी भड़क गए हैं। बेरोजगार युवाओं में आक्रोश जेकेएस की भर्ती पर भी बना हुआ है। नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे और यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

लोक निर्माण विभाग में 1099, उच्च शिक्षा विभाग में 475 राजपत्रित और 214 अराजपत्रित पद रिक्त हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में 727 अराजपत्रित, कौशल विकास विभाग में चार राजपत्रित और 48 अराजपत्रित पद रिक्त हैं। समाज कल्याण विभाग में 181, परिवहन विभाग में 198, युवा सेवा और खेल विभाग में 88, कृषि उत्पादन विभाग में चार राजपत्रित और 322 अराजपत्रित पद रिक्त हैं।

ग्रामीण विकास विभाग में 109, सामान्य प्रशासन विभाग में 105 राजपत्रित और 167 अराजपत्रित, कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विभाग में एक राजपत्रित और 158 अराजपत्रित, सहकारिता विभाग में 26 राजपत्रित और 187 अराजपत्रित, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग में 373 अराजपत्रित, वन विभाग में 130, श्रम विभाग और रोजगार विभाग में 100, चुनाव विभाग में 69, संपदा विभाग में 69, संस्कृति विभाग में 100, आतिथ्य प्रोटोकाल विभाग में 18, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 14 राजपत्रित और 128 अराजपत्रित पद खाली हैं। जलशक्ति विभाग में 987, विधि विभाग में तीन राजपत्रित और 21 अराजपत्रित, खनन विभाग में दो राजपत्रित और 91 अराजपत्रित पद रिक्त हैं। ग्रामीण विकास विभाग में 109 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में दो राजपत्रित और 12 अराजपत्रित पद रिक्त हैं। 

नौकरी नहीं दे सकते तो बेरोजगारी भत्ता दें : एनएसयूआई
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अजय लखनोत्रा ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। मंत्री और विधायक अपने भत्ते बढ़ा रहे हैं। जेकेएस नौकरी के नाम पर 33 करोड़ रुपये आवेदन फीस के रूप में वसूल की गई और इस भर्ती की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया।

जिन विभागों में पद खाली हैं वहां लोगों के काम भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। प्रदेश सरकार से भी सवाल बनता है कि एक साल के कार्यकाल में बेरोजगारों के लिए क्या कदम उठाए गए। अगर नौकरी नहीं दे सकते हैं तो बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा करें। 

एबीवीपी सड़क पर उतरेगी
एबीवीपी के राज्य सचिव सनक श्रीवास्तव ने बताया कि विभागों में खाली पदों को भरा जाना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। अब इस वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है।

प्रदेश भर में खाली पदों की संख्या सामने आने के बाद युवा आहत हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा एबीवीपी भविष्य में बेरोजगारी और भर्तियां न होने के खिलाफ आंदोलन चलाएगी। इन मुद्दों को सड़क पर उतारा जाएगा। 

मानसिक दबाव झेल रहे हैं कर्मचारी
एनपीएस कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रफीक मलिक ने बताया कि कर्मचारियों को अतिरिक्त बोझ से गुजरना पड़ रहा है। स्टाफ कम होने की वजह से मानसिक परेशानी बढ़ रही है। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार न मिल पाना भी मुसीबत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इतनी तादाद में पद खाली हैं तो उन्हें भरने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed