{"_id":"690a539d1fb6f4e5f4050b01","slug":"jammu-kashmir-historic-jhiri-fair-begins-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: ऐतिहासिक झिड़ी मेला शुरू, 650 साल पुराने धार्मिक उत्सव का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: ऐतिहासिक झिड़ी मेला शुरू, 650 साल पुराने धार्मिक उत्सव का उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:57 AM IST
सार
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका शुभारंभ किया। 16वीं शताब्दी के किसान संत बाबा जित्तो (बाबा जित्तमल) और उनकी बेटी बुआ कौड़ी के बलिदान की याद में आयोजित होने वाले इस धार्मिक उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
विज्ञापन
file pic
- फोटो : @OfficeOfLGJandK
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत का सबसे बड़ा एवं 650 साल पुराना झिड़ी मेला मंगलवार से शुरू हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका शुभारंभ किया। 16वीं शताब्दी के किसान संत बाबा जित्तो (बाबा जित्तमल) और उनकी बेटी बुआ कौड़ी के बलिदान की याद में आयोजित होने वाले इस धार्मिक उत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पहले दिन 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा जित्तो के दर पर माथा टेका।
Trending Videos
उपराज्यपाल ने लोगों से निस्वार्थ सेवा के मार्ग को अपनाने और किसान-संत बाबा जित्तो की कल्पना के अनुसार एक न्यायपूर्ण और समान समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक मजबूत, सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर जम्मू-कश्मीर का निर्माण कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा जित्तो और बुआ कौड़ी को नमन करने के बाद उपराज्यपाल ने एक सामुदायिक भवन और चार मॉड्यूलर बस स्टॉप का उद्घाटन किया। ये बस स्टॉप झिड़ी चौक, राजपुरा चौक, बाबा तालाब चौक और कानाचक चौक पर हैं। उन्होंने मढ़ में सीएसआर के तहत यहां के पहले इनडोर खेल परिसर की आधारशिला भी रखी।
यह मेला पर्यटन निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 4 से 13 नवंबर तक संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। मेले में कृषि से जुड़े स्टॉल समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर दिन नई जीवंतता दिखेगी। खान-पान से लेकर मनोरंजन के सभी व्यापक स्टाल लगे हैं। मेले में प्रत्येक वर्ष 10 से 12 लाख लोग पहुंचते हैं। जम्मू संभाग ही नहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से लाखों लोग बाबा जित्तो के बलिदान को याद करने के लिए मेले में आते हैं।