सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: IED recovered on Srinagar-Baramulla highway

Terrorist conspiracy: श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर 6 किलो की आईईडी बरामद, रामबन में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: विमल शर्मा Updated Tue, 19 Jul 2022 02:23 AM IST
सार

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने इनपुट पर जाहिद अहमद मीर निवासी आरिपन्थन बीरवाह (बडगाम) को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी ने आईईडी होने का खुलासा किया।

विज्ञापन
Jammu Kashmir: IED recovered on Srinagar-Baramulla highway
श्रीनगर में आईईडी रखने का आरोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की 6 किलो सामग्री बरामद की है। इतनी बड़ी मात्रा में हाईवे के पास इस सामग्री का बरामद होना श्रीनगर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Trending Videos


जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने तकनीकी इनपुट पर एक व्यक्ति जाहिद अहमद मीर निवासी आरिपन्थन बीरवाह (बडगाम) को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने आईईडी सामग्री होने का खुलासा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसके बाद पी3 प्रकार की विस्फोटक सामग्री, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 500 ग्राम बॉल बेयरिंग और कीलें बरामद की गईं। अधिकारी ने बताया कि इन बॉल बेयरिंग और कीलों को विस्फोट के दौरान प्रोजेक्टाइल छर्रे के रूप में इस्तेमाल किया जाना था।

बरामद किया गया विस्फोटक पदार्थ आईईडी के निर्माण के लिए था, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। जम्मू से बालटाल आधार शिविर की ओर जाने वाली अमरनाथ यात्रा का काफिला भी इसी मार्ग से गुजरता है।

  • हो सकता है कि आतंकवादियों की यात्रियों को निशाना बनाने की साजिश हो। हालांकि इसको लेकर अभी जांच जारी है। इस संबंधी पुलिस स्टेशन बटमालू में केस दर्ज कर लिया गया है। 

रामबन में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, असलहा बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान में सोमवार को आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर दिया। रामबन जिले की खारी तहसील के हडवगन जंगलों में हथियार और असलहा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार हडवागन, बुजला तहसील-खारी के वन क्षेत्र में हथियारों और असलहे के जखीरे के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

पुलिस व सेना (23 आरआर) ने रविवार दोपहर वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकी ठिकाने को खोज निकाला। पुलिस के अनुसार आतंकी ठिकाने से एके-47, 7 पिका के 35 जंग लगे राउंड, 9 एमएम पिस्टल के 7 राउंड, एके-47 की दो मैगजीन, 1 किलो विस्फोटक सामग्री मिली। 

इसके अलावा  2 किलो विस्फोटक प्रकार की सामग्री जो एक कंटेनर में रखी गई थी, एक विखंडन ग्रेनेड, एक यूबीजीएल, एक रेडियो सेट, एक कैसेट प्लेयर, एक पाउच, बर्तन और दो केरोसीन स्टोव बरामद किए गए। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा की निगरानी में असलहा बरामद किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed