सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   jammu-kashmir: Process of sending notorious stone pelters-OGWs to jails of other states begins, first list released

जम्मू-कश्मीर: कुख्यात पत्थरबाजों-ओजीडब्ल्यू को दूसरे प्रदेश की जेलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू, पहली सूची जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: करिश्मा चिब Updated Sat, 23 Oct 2021 03:15 PM IST
सार

26 देश विरोधी तत्वों को आगरा सेंट्रल जेल भेजा जाएगा, पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति। हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने की कार्रवाई, कई अन्य की सूची भी तैयार।

विज्ञापन
jammu-kashmir: Process of sending notorious stone pelters-OGWs to jails of other states begins, first list released
कैदी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात पत्थरबाज, ओवर ग्राउंड वर्कर और आतंकियों के मददगारों को अब प्रदेश के बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि घाटी की शांति में खलल डालने की साजिश में शामिल पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Trending Videos


पहली कड़ी में प्रदेश की विभिन्न जेलों में पीएसए में निरुद्ध 26 देश विरोधी तत्वों को आगरा की सेंट्रल जेल में भेजने का फैसला किया गया है। गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। यह कार्रवाई हाल की टारगेट किलिंग की घटनाओं के मद्देनजर की गई है। प्रशासन की ओर से कुख्यात पत्थरबाजों की सूची तैयार की गई है जिन्हें प्रदेश के बाहर की जेलों उत्तर प्रदेश, हरियाणा व अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रीनगर के छह, बडगाम के चार, अनंतनाग-01, पुलवामा-05, शोपियां-02, बारामुला-03, बांदीपोरा के पांच अवांछनीय तत्वों को आगरा जेल भेजने का आदेश जारी हुआ है। सबसे अधिक संख्या में सेंट्रल जेल जम्मू में पीएसए में निरुद्ध 17 पत्थरबाजों व ओजीडब्ल्यू को बाहर की जेलों में भेजा गया है। घाटी में नेटवर्क तोड़ने के लिए जम्मू की जेल में इन्हें डाला गया था ताकि पाकिस्तानी हैंडलर इन तक पहुंच न सकें और चेन को तोड़ा जा सके।  

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकी हमलों को रोकने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

इन्हें शिफ्ट करने का आदेश
जिला जेल बारामुला से फारूक अहमद मिसगर, शाहजैब यासीन वानी, अब्दुल करीम खुरू व अमीर हमजा शाह, सेंट्रल जेल श्रीनगर से निसार अहमद खान व उमर शल्बाफ उर्फ बिल बैटरी, जिला जेल कुपवाड़ा से जैनुल हफीज, सेंट्रल जेल जम्मू कोटभलवाल से अब्दुल मजीद खान, शौकत अहमद गनेई, साजिद अहमद शेख, शौकत अहमद डार, आदिल अहमद वागे, सुहैल अहमद भट, ओवैस अहमद गनेई, शाह ए जश्न पंडित, मोहम्मद खुमानी डार उर्फ गब्बर, रमीज राजा शेख, रमीज अहमद मल्ला, तारिक अहमद डार, मुदासिर अहमद लोन, बिलाल अहमद डार, मोहम्मद शफी डार, फयाज अहमद कुमार उर्फ नरसिमा व मुदासिर अहमद डार उर्फ सैठा, जिला जेल राजोरी से मोहम्मद मकबूल गनेई तथा जिला जेल पुंछ सज्जाद अहमद भट। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed