{"_id":"6889beb400c0422a780b464c","slug":"jammu-kashmir-terrorist-plot-foiled-in-nagrota-associate-arrested-with-weapons-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: नगरोटा में आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ सहयोगी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: नगरोटा में आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ सहयोगी गिरफ्तार
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 30 Jul 2025 12:12 PM IST
सार
नगरोटा में पुलिस ने एक आतंकी समर्थक अजान हमीद गाजी को गिरफ्तार किया है, जो श्रीनगर जा रहा था। उसके पास से तीन पिस्टल, तीन खाली कार्टेज और आठ कार्टेज बरामद हुए हैं।
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर पुलिस
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
नगरोटा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकी समर्थक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजान हमीद गाजी के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के कमराबाड़ी इलाके का रहने वाला है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आरोपी जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और वह एक वाहन (नंबर HR38Z 2066) में सवार था। नगरोटा टीसीपी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन पिस्टल, तीन खाली कार्टेज और आठ जिंदा कार्टेज बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी इन हथियारों को कहां ले जा रहा था और इसके पीछे कौन-सी आतंकी साजिश हो सकती है।
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं और इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।