Kishtwar Search operation: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, दूसरे दिन भी हाई अलर्ट, छात्रू में सर्च ऑपरेशन जारी
किश्तवाड़ जिले में आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया, जिसके बाद इलाके में दूसरे दिन भी हाई अलर्ट जारी है। आतंकी खतरे की आशंका के चलते छात्रू क्षेत्र में सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। आतंकी खतरे की आशंका के बाद जिले में दूसरे दिन भी हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन छत्रू इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने छात्रू के कई इलाके खंगाले
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार तड़के किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू के कई इलाके खंगाले। यह तलाशी अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया। सेना को आतंकवादियों की ओर से किसी बड़े हमले या साजिश को अंजाम देने का इनपुट मिला था। इसके आधार पर संभावित साजिश को नाकाम करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
सूत्रों के अनुसार सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उपमंडल छात्रू के नाईदगाम, सिंहपोरा, गोरिनाल और पासरकूट सहित आसपास के कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। यह क्षेत्र घने जंगलों वाला होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा कारणों के चलते वीरवार रात को कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। सुरक्षाबलों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से खंगाले जंगल
राजोरी जिले के थन्नामंडी और मंजाकोट के जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। जानकारी के अनुसार वीरवार मध्यरात्रि सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दोनों क्षेत्रोें के बीच के जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। शुक्रवार सुबह ऑपरेशन में ड्रोन और खोजी कुत्तों से सुरक्षाबलों ने चप्पे-चप्पे को खंगाला। मामले को गंभीरता से लेते हुए सेना, पुलिस और सीएआरपीएफ ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। शुक्रवार को दोनों क्षेत्रों को खंगाला गया।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से घर-घर तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Army and police conduct door-to-door search operations in Kishtwar to maintain law & order.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TGdaG7zDj7
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.