{"_id":"69119be977b61dbbc50db8a9","slug":"on-the-recovery-of-360-kg-of-possible-ammonium-nitrate-from-faridabad-defence-expert-captain-anil-gaur-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन सिंदूर जारी: फरीदाबाद से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और AK-47 बरामद, आदिल अहमद राथर का खुला आतंकी कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन सिंदूर जारी: फरीदाबाद से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और AK-47 बरामद, आदिल अहमद राथर का खुला आतंकी कनेक्शन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 10 Nov 2025 01:32 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर आदिल अहमद राथर और उनके नेटवर्क के खुलासे के बाद फरीदाबाद से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया है। बरामदगी श्रीनगर और अनंतनाग में हथियारों और आतंकी पोस्टरों की खोज के बाद हुई, जिससे जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के संभावित कनेक्शन का पता चला है।
विज्ञापन
डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (सेवानिवृत्त)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में हरियाणा के फरीदाबाद से 360 किलोग्राम संभव अमोनियम नाइट्रेट, एक AK-47 राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने का खुलासा हुआ है, यह बरामदगी जीएमसी अनंतनाग के पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर आदिल अहमद राथर के पूछताछ के सिलसिले में हुई क्रॉस-इनक्वायरी का परिणाम मानी जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार डॉक्टर के लॉकर से पहले एके-47 और अन्य अम्यूनिशन बरामद की गई थी, जिसके बाद पूछताछ से फरीदाबाद में रहने वाले डॉ. मुजम्मिल तक संदेह की कड़ियां जुड़ गईं और वहां छापे में बड़ी मात्रा में संवेदनशील पदार्थ पकड़ा गया। मामला दर्ज कर दोनों स्थानों पर बरामदगी और नेटवर्क से जुड़े संदेहियों की पड़ताल जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (सेवानिवृत्त) ने इस बरामदगी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 27 अक्तूबर को श्रीनगर में मिले हिजबुल/जैश के पोस्टरों की तफ्तीश में यह पाया गया कि इन्हें लगाने वाला एक डॉ. आदिल अहमद था… उनके हिरासत में आने और पूछताछ से मामला आगे बढ़ा। जैश-ए-मोहम्मद और अन्य संगठन आईएसआई के संरक्षण में भारत में आतंक फैलाने के लिए कटिबद्ध हैं। भारत को अब सख्त कदम उठाने होंगे, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था, ऑपरेशन सिंदूर जारी है यदि कुछ हुआ तो इसके परिणाम होंगे।
कैप्टन गौर ने देश में बेरोजगारी व उत्पीड़न को भी कुछ व्यक्तियों के आतंक की ओर झुकने का कारण बताया और गुजरात एटीएस द्वारा हाल में की गई कुख्यात गिरफ्तारी का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि कुछ मामले शिक्षित और पेशेवर लोगों तक भी फैले हुए हैं (जैसे एक आरोपी डॉक्टर पर राइसिन बनाने का आरोप)।