सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   pakistan ceasefire violation in shahpur sector two Pak soldiers killed in indian Retaliation

एलओसी पर पाकिस्तान ने दागे गोले, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने मार दिए दो पाक सैनिक, कई बंकर भी तबाह

संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ Published by: Vikas Kumar Updated Thu, 02 Jul 2020 09:50 PM IST
सार

-घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने दागे गोले, जवाबी कार्रवाई पर भागे आतंकी 
-पुंछ जिले के शाहपुर, कसबा और कीरनी सेक्टर में चौकियों और रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना

विज्ञापन
pakistan ceasefire violation in shahpur sector two Pak soldiers killed in indian Retaliation
भारतीय सेना - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कुछ दिन की खामोशी के बाद वीरवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुर, कीरनी और कसबा में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोले दागे। शाहपुर सेक्टर में जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकियों को भागकर पाकिस्तानी चौकियों में छिपना पड़ा। इस बीच सेना की जोरदार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 10 बलूच के दो सैनिक मारे गए, जबकि कई घायल हो गए। सीमा पार रख चिकड़ी इलाके में पाकिस्तान के कई बंकर तबाह हो गए। 

Trending Videos


सुबह करीब 9.30 बजे शाहपुर सेक्टर के काईयां क्षेत्र में आतंकियों के एक दल को घुसपैठ कराने के इरादे से सैन्य चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने बड़े और छोटे हथियारों से गोलाबारी का जवाब दिया। इस पर आतंकियों को भाग कर पाकिस्तानी चौकियों में छुप कर जान बचानी पड़ी। कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने कीरनी और कसबा में भी गोलाबारी शुरू कर दी। सीमा पार के रख चिकड़ी इलाके में जहां से फायरिंग हो रही थी उसे निशाना बनाकर जवानों ने भी जोरदार कार्रवाई की। तबाह बंकरों से धुएं का गुब्बार उठता देखा गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसा पहली बार नहीं जब लोगों की जान बचाने के लिए जवानों ने लगाई जान की बाजी, गवाह हैं तस्वीरें

गोलाबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जो लोग खेतों में काम कर रहे थे उन्हें सुरक्षित स्थानों की तरफ भागना पड़ा। दोनों तरफ से देर शाम तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी रही। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से गांव और घरों को निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है, जिससे वह परेशान हैं। 

आईबी पर भी रिहायशी क्षेत्रों में दागे गोले, छत पर गिरा मोर्टार

अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा। हीरानगर सेक्टर में बुधवार रात 11 बजे से लेकर वीरवार सुबह चार बजे तक पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक और जगुवाल पोस्ट से पांच घंटे लगातार गोलाबारी कर बीएसएफ की कोठा, चांदवा चौकी और उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।

इसी दौरान चक चंगा के निवासी मदनलाल के घर की छत पर 51 एमएम का मोर्टार शेल गिरा। गनीमत रही कि वह छत को भेद नहीं पाया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।

तस्वीरेंः जून में आतंकियों पर कहर बनकर टूटे जांबाज, जानिए कब-कहां और कितने आतंकी हुए ढेर
 

हीरानगर में दिखे दो संदिग्ध, चार घंटे चला तलाशी अभियान

गांव कोट पुन्नू और पंडोरी के मध्य पड़ते उज्ज नाला के पास संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने वीरवार सुबह पांच बजे से नौ बजे तक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। नाले के पास एक स्टोन क्रेशर पर रहने वाले मजदूरों ने दो संदिग्ध लोगों को देखा। इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी पर दी गई। पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त तौर पर तुरंत इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

चार घंटे तक नाले के आसपास के इलाकों को खंगाला गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बॉर्डर डीएसपी सचिन महाजन ने बताया कि इस इलाके में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। कोरोना के चलते दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमाओं को सील किया गया है। ऐसे में पंजाब से प्रदेश में चोरी छुपे प्रवेश करने के लिए भी लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed