{"_id":"6907a18884acb3438403a59f","slug":"pakistan-rattled-by-exercise-trishul-security-forces-increased-vigilance-on-jammu-border-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trishul Military Exercise: युद्धाभ्यास त्रिशूल से पाकिस्तान बौखलाया, जम्मू सीमा पर सुरक्षाबलों ने बढ़ाई चौकसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Trishul Military Exercise: युद्धाभ्यास त्रिशूल से पाकिस्तान बौखलाया, जम्मू सीमा पर सुरक्षाबलों ने बढ़ाई चौकसी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 02 Nov 2025 11:53 PM IST
सार
30 अक्तूबर से 11 नवंबर तक 13 दिवसीय युद्धाभ्यास में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों की युद्धक क्षमताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान से सटी भारत की पश्चिमी सीमा पर युद्ध जैसे हालत का अभ्यास करने के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं का 13 दिवसीय युद्धाभ्यास त्रिशूल शुरू हुआ है। इसको देखते हुए जम्मू संभाग में पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षाबलों ने चौकसी और ज्यादा मजबूत की है ताकि बौखलाया पाकिस्तान अगर कोई नापाक हरकत करे तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
30 अक्तूबर से 11 नवंबर तक 13 दिवसीय युद्धाभ्यास में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों की युद्धक क्षमताओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। त्रिशूल का मकसद पाकिस्तान को यह साफ संदेश देना है कि भारत अपने इलाके की रक्षा तो कर ही रहा और तैयार भी है। अगर जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन सिंदूर जहां पर खत्म हुआ था, इस बार वहीं से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। इस अभ्यास के तहत हमारी पूरी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ी है। यह दुश्मनों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का कदम होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यास से पाकिस्तान बौखलाया
रक्षा विशेषज्ञ पूर्व कर्नल सुशील पठानिया ने कहा कि इस अभ्यास से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान के आगे है। ऐसे में पाकिस्तान पर एक डर बनाए रखना का यह संदेश है। पाकिस्तान अमेरिका का कठपुतली बना हुआ है। वह अमेरिका के हाथों खेल रहा है। पाकिस्तान कोई नापाक हरकत करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भारत अपने इलाके की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।