सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Pakistani terrorists planning a big infiltration on the border Security agencies alert

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट : पाकिस्तानी आतंकी बड़ी घुसपैठ की फिराक में, जैश के नुमाइंदों से खतरा ज्यादा

संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 15 Nov 2024 01:01 AM IST
सार

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाके में चार से पांच जैश आतंकियों का दल घुसपैठ की फिराक में हैं।

विज्ञापन
Pakistani terrorists planning a big infiltration on the border Security agencies alert
सीमा पर पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दी की दस्तक और कोहरा छाने के साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की फिराक में हैं। इस इनपुट के बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटे आईबी के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

Trending Videos

सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
वीरवार को हीरानगर सेक्टर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। आईबी से सटे नदी-नालों के आसपास इलाकों का चप्पा-चप्पा खंगालने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सुरक्षा एजेंसी को मिले इनपुट
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाके में चार से पांच जैश आतंकियों का दल घुसपैठ की फिराक में हैं। ऐसी आंशका है कि यह दल जम्मू-कश्मीर से सटे पंजाब के सरहदी इलाकों से घुसपैठ कर सकता है, जिसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इन दिनों क्षेत्र में छा रहा घना कोहरा और कम दृश्यता सुरक्षाबलों के लिए भी चुनौतीपूर्ण है। 

बाहरी पर रखी जा रही नजर
वीरवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के हीरानगर सेक्टर के इलाकों में सुरक्षाबलों ने इलाके को खंगाला। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इन इलाकों में बाहर से आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

दौला माता से सटे इलाके में हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने की सूचना
बनी उपमंडल के दौला माता से सटे इलाके में हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने की सूचना है। तनाली नाला के पास संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। यह इलाका ढग्गर के क्षेत्र के पास है, जहां पूर्व में भी आतंकी देखे जाने की जानकारियां सामने आती रही हैं। वीरवार दोपहर मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों को खंगालने का काम शुरू कर दिया।

एलओसी पर चौकसी बढ़ाएं जवान : सचदेवा
सेना की 16 व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने वीरवार को नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चाैकियों का दौरा किया। जिले के खनेतर सेक्टर में जीओसी ने सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात कर एलओसी सहित जिले की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जवानों को एलओसी पर चाैकसी कड़ी करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र में सभी सुरक्षा तैयारियों के लिए अटूट सतर्कता बरतने और तत्परता के लिए कहा। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, सैन्य अधिकारी ने जम्मू संभाग में परिचालन तैयारियों और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पाकिस्तान से सटे एलओसी के इलाकों का दौरा किया। बता दें कि सर्दी का माैसम शुरू होने और बर्फबारी के बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में डेरा डाले बैठे आतंकियों की तरफ से घुसपैठ की आशंका रहती है। ऐसे में इस समय पुंछ जैसे जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाती है। इसी बीच किसी बड़े सैन्य अधिकारी का दाैरा नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों का हाैसला बढ़ाने और घुसपैठ रोकने के प्रयासों में अहम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed