{"_id":"690093dc4185074f4a053fa9","slug":"political-war-of-words-between-mp-ruhullah-and-cm-omar-escalates-in-jammu-and-kashmir-2025-10-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राजनीति: रुहुल्ला और सीएम उमर के बीच सियासी वाकयुद्ध और बढ़ा, 'जमीन-आसमान का फर्क' पर सांसद का पलटवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनीति: रुहुल्ला और सीएम उमर के बीच सियासी वाकयुद्ध और बढ़ा, 'जमीन-आसमान का फर्क' पर सांसद का पलटवार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 28 Oct 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी के समर्थकों ने सोमवार को बांदीपोरा के नौगाम सोनावारी में सीएम उमर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एक साक्षात्कार में की गई टिप्पणियों पर सीएम के खिलाफ नारे लगाए।
सीएम उमर और आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री उमर ने पार्टी के सांसद मियां अल्ताफ अहमद और आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी के बीच तुलना करने पर दोनों में जमीन-आसमान का अंतर बताया। उमर ने कहा, वह मियां अल्ताफ का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें अपना एक वरिष्ठ सहयोगी मानते हैं, उनकी सलाह का वह बहुत सम्मान करते हैं।
मेरे पिता हमेशा मुझे बोलने से पहले सोचने के लिए कहते हैं और मियां अल्ताफ भी यही कहते हैं। इस लिहाज से मेरे पिता और मियां साहब में कोई अंतर नहीं है। मैं उन्हें भी इसी नजर से देखता हूं।
उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मियां अल्ताफ से अनुरोध किया था कि जब भी कोई मुद्दा हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। हम बंद दरवाजों के पीछे बात कर सकते हैं किसी और को जानने की जरूरत नहीं है।
सांसद रुहुल्ला के बारे में पूछे जाने पर उमर ने बीच में ही टोक दिया और कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा। आप किन लोगों को एक मंच पर ला रहे हैं, मियां अल्ताफ कहां हैं और वो रुहल्ला हैं। जमीन-आसमान का फर्क है।
मेरे पिता हमेशा मुझे बोलने से पहले सोचने के लिए कहते हैं और मियां अल्ताफ भी यही कहते हैं। इस लिहाज से मेरे पिता और मियां साहब में कोई अंतर नहीं है। मैं उन्हें भी इसी नजर से देखता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मियां अल्ताफ से अनुरोध किया था कि जब भी कोई मुद्दा हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। हम बंद दरवाजों के पीछे बात कर सकते हैं किसी और को जानने की जरूरत नहीं है।
सांसद रुहुल्ला के बारे में पूछे जाने पर उमर ने बीच में ही टोक दिया और कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा। आप किन लोगों को एक मंच पर ला रहे हैं, मियां अल्ताफ कहां हैं और वो रुहल्ला हैं। जमीन-आसमान का फर्क है।
मेरी लड़ाई कश्मीर के लिए, बातचीत निजी हमलों तक सीमित हो गई
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी और सांसद मियां अल्ताफ लारवी के बीच जमीन आसमान का अंतर बताने और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास बडगाम में प्रचार करने के लिए पर्याप्त नेता होने की टिप्पणी के बाद रुहुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी और सांसद मियां अल्ताफ लारवी के बीच जमीन आसमान का अंतर बताने और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास बडगाम में प्रचार करने के लिए पर्याप्त नेता होने की टिप्पणी के बाद रुहुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बातचीत निजी हमलों तक सीमित हो गई है। यहां कहानी मेरी नहीं है। रुहुल्ला तो बस एक नाम है। असली कहानी कश्मीर के अस्तित्व के लिए खतरा है। क्या उन्हें पता है कि हमारे लड़के कहां हैं जो वर्षों से जेल में बंद हैं। क्या उन्हें अब भी वो वादे याद हैं जो हमारे सिर फिर से ऊंचा करने के लिए किए गए थे।
हमने तानाशाहों को शॉल और गुलदस्ते पहनाने के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। हमने अपने लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से 2024 के चुनावों के दौरान किए गए वादों पर सवाल उठाया, जिनमें अनुच्छेद 370 की बहाली और पांच साल में एक लाख नौकरियां देना शामिल है।
एक साल में वह लड़ाई कहां चली गई, एक लाख नौकरियां कहां हैं, केवल 20,000 नौकरियां दी गई हैं। क्या कोई मुझे उनका पता दे सकता है। हमारे हजारों युवा बिना किसी सुनवाई के जेलों में बंद हैं। क्या उन्हें उनका पता पता है, अब तक उनके लिए क्या किया गया है।
रुहुल्ला समर्थकों का उमर के खिलाफ प्रदर्शन
सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी के दर्जनों समर्थकों ने सोमवार शाम बांदीपोरा के नौगाम-सोनावारी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया और हाल ही में एक साक्षात्कार में की गई टिप्पणियों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की निंदा करते हुए नारे लगाए।
सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी के दर्जनों समर्थकों ने सोमवार शाम बांदीपोरा के नौगाम-सोनावारी इलाके में विरोध प्रदर्शन किया और हाल ही में एक साक्षात्कार में की गई टिप्पणियों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की निंदा करते हुए नारे लगाए।
उमर अब्दुल्ला के रूहुल्ला और मियां मियां अल्ताफ में जमीन आसमान का फर्क बताने पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और कुछ देर के लिए यातायात बाधित किया। वहीं सोमवार शाम को सुंबल इलाके के नौगाम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की टिप्पणियों की निंदा की और उन्हें अपमानजनक और भड़काऊ बताया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम की नमाज़ के तुरंत बाद प्रदर्शन शुरू हुआ, जहां रुहुल्लाह के सैकड़ों समर्थक मौके पर इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए और अपने नेता के साथ एकजुटता व्यक्त की।