{"_id":"67a668e1911fb1791b0eb6ec","slug":"poonch-three-pakistani-soldiers-among-seven-infiltrators-killed-on-loc-2025-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch : एलओसी पर मारे गए सात घुसपैठियों में तीन पाकिस्तानी सैनिक, अग्रिम चौकी पर करना चाहते थे हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch : एलओसी पर मारे गए सात घुसपैठियों में तीन पाकिस्तानी सैनिक, अग्रिम चौकी पर करना चाहते थे हमला
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 08 Feb 2025 01:44 AM IST
सार
ये पाकिस्तान सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो और बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे।
विज्ञापन
file pic
- फोटो : अविनाश संब्याल
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित कृष्णा घाटी क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गए सात घुसपैठियों में तीन पाकिस्तानी सेना के जवान थे। ये पाकिस्तान सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो और बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात करीब ढाई बजे कृष्णा घाटी के अग्रिम क्षेत्र बट्टल में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से 7-8 लोग भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे थे। भारतीय क्षेत्र में बिछाई गई बारूदी सुरंग के साथ ही इनके पास मौजूद आईईडी में विस्फोट हो गया जिससे सात मारे गए। पांच घुसपैठियों के शवों को पाकिस्तान सेना की चौकियों पर मौजूद आतंकी उजाला होने के पहले उठा ले गए, जबकि दो के शव वहीं पड़े हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा पर पड़े शवों को भारतीय सेना के ड्रोन कैमरों ने रिकॉर्ड किया है। हालांकि विस्फोट में मारे जाने को लेकर भारतीय सेना की तरफ से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया या आधिकारिक वक्तव्य नहीं दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार विस्फोट में मारे गए घुसपैठिए भारतीय सेना की अग्रिम चौकी पर बैट हमले की फिराक में आए थे। बहरहाल नियंत्रण रेखा पर पड़े दो शवों को न तो पाकिस्तान उठा पाया है और न ही भारतीय सेना। हालांकि दोनों तरफ से शवों को प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं। नियंत्रण रेखा पर जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसमें शवों को उठाने के लिए जोखिम नहीं उठाया जा रहा है।