सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Preparations underway for major action against drug smugglers in Narwal's Rajiv Colony

Jammu: नशे की तोड़ी नींव... हिली अपराध की जमीन, करोड़ों की संपत्ति जमींदोज, आठ अवैध घर ढहाए

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 14 Dec 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू के राजीव नगर में प्रशासन ने नशा तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 घंटे चले अभियान में आठ अवैध घरों और एक दुकान को ध्वस्त किया। पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ की भारी तैनाती में की गई इस कार्रवाई से नशा तस्करों में खौफ और इलाके में सख्त संदेश गया।

Preparations underway for major action against drug smugglers in Narwal's Rajiv Colony
हैमर ड्रिल मशीन से घर को तोड़ने की कार्रवाई करती टीम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में नशा तस्करी और अवैध कब्जाधारियों का गढ़ माने जाने वाले राजीव नगर में शनिवार को नशे की नींव तोड़ी गई। इससे अपराध की जमीन खिसकती नजर आई। तस्करों के परिवारों में खौफ साफ नजर आ रहा था।

Trending Videos

सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही जवानों के साथ निगम की टीम पहुंच गई और दोपहर एक से शाम 7 बजे तक घरों को तोड़ने का अभियान चलाया गया। नशा तस्करों के करीब आठ घर गिराए गए जिनकी कीमत 10 करोड़ बताई जा रही है। इसमें तीन मंजिला घर व दुकान भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों की आंख खुली ही थी कि घराें के बाहर पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। देखते ही देखते इलाका छावनी में तबदील हो गया। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण डीसी डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर पूरी तैयारी के साथ टीमें आई थीं।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छतों पर सुरक्षाबलों मुस्तैद रहे। रास्तों पर कड़ा पहरा रहा। बाहर से किसी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। दिनभर अधिकारियों का दौरा रहा। चिन्हित घरों के मालिकों को सामान निकालने का मौका दिया गया। दोपहर एक बजे घरों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई। तंग गलियों के कारण जेसीबी मशीन अंदर नहीं जा सकी तो प्रशासन ने हैमर ड्रिल से कार्रवाई की।

सुधरने के दिए गए कई मौके
अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों के अवैध ढांचे गिराए गए, वे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कई मामलों में शामिल हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें सुधरने के कई मौके दिए गए। नशा तस्करी की गतिविधियों से बाज आने के लिए कहा गया। इसके बावजूद तस्करी में खरीद व बिक्री में इनकी संलिप्तता बढ़ती गई। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि किसी तरह का अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एसडीएम (साउथ) मनु हंसा और एसपी (सिटी साउथ) अजय शर्मा की निगरानी में हुई। इस दौरान तहसीलदार बाहू, एसडीपीओ जम्मू ईस्ट व राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

लोगों ने की सराहना
आसपास के लोगों ने कार्रवाई की प्रशंसा की। उनका कहना था कि कई शरारती तत्वों के कारण पूरा इलाका बदनाम है। यहां नशे का सेवन व खरीद- बिक्री आम है। तस्करों ने नशा बेचकर करोड़ों की संपत्ति जुटाई है। दूसरी तरफ जिन लोगों के घर टूट रहे थे उनमें डर का माहौल था। रीना, पाल, अरुण, शिवानी, करण, ऋषि, विशाल कुमार, रीमा, रॉकी सहित सागर के घरों पर कार्रवाई हुई। इनमें विशाल जेल में है। उसकी लगभग 15 लाख की संपत्ति और स्कार्पियो एस-11 को अटैच किया है। उस पर त्रिकुटा नगर थाने में मामला दर्ज है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed