{"_id":"6945bd412979d319c6090543","slug":"security-alert-samba-news-c-289-1-sjam1009-110020-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कोहरे के बीच आईबी पर घुसपैठ की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कोहरे के बीच आईबी पर घुसपैठ की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की ओर बहने वाले नदी-नालों में सरकंड़ों की आढ़ में होते हैं घुसपैठ के प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घना कोहरा और धुंध के बीच आतंकी घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। इसके लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
पाकिस्तान की ओर बहते नदी-नालों में सरकंडों के कारण मुस्तैद जवानों की चुनाैतियां बढ़ गई हैं। शाम ढलते ही कोहरा छा रहा है जो सुबह तक बना रहता है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना आतंकी घुसपैठ करवाने के अधिक प्रयास करती है। हालांकि हर बार भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम किया जाता है। सूत्रों के अनुसार सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं के बाद सीमा पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष कोहरे की आढ़ में बबर नाले से आतंकी घुसपैठ के प्रयास किए गए थे लेकिन सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन संवेदनशील इलाकों में चौबीसों घंटे निगरानी रखे हुए हैं। ड्रोन रोधी तंत्र, नाइट विजन उपकरण और तकनीकी संसाधनों की मदद से सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसे मौसम में आतंकी घुसपैठ कराने की योजनाएं बनाई जाती रही हैं। इनका मकसद आईबी से घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करना है।
-- -- --
सीमा की एक किलोमीटर
पट्टी पर धारा 144 लागू
जिला प्रशासन ने सीमा की एक किलोमीटर पट्टी पर धारा 144 लागू कर की है। सीमावर्ती गांवों के लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी सुरक्षा चौकी या पुलिस को दें। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा। जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घना कोहरा और धुंध के बीच आतंकी घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। इसके लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
पाकिस्तान की ओर बहते नदी-नालों में सरकंडों के कारण मुस्तैद जवानों की चुनाैतियां बढ़ गई हैं। शाम ढलते ही कोहरा छा रहा है जो सुबह तक बना रहता है। ऐसे में पाकिस्तानी सेना आतंकी घुसपैठ करवाने के अधिक प्रयास करती है। हालांकि हर बार भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम किया जाता है। सूत्रों के अनुसार सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं के बाद सीमा पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। पिछले वर्ष कोहरे की आढ़ में बबर नाले से आतंकी घुसपैठ के प्रयास किए गए थे लेकिन सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन संवेदनशील इलाकों में चौबीसों घंटे निगरानी रखे हुए हैं। ड्रोन रोधी तंत्र, नाइट विजन उपकरण और तकनीकी संसाधनों की मदद से सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसे मौसम में आतंकी घुसपैठ कराने की योजनाएं बनाई जाती रही हैं। इनका मकसद आईबी से घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करना है।
सीमा की एक किलोमीटर
पट्टी पर धारा 144 लागू
जिला प्रशासन ने सीमा की एक किलोमीटर पट्टी पर धारा 144 लागू कर की है। सीमावर्ती गांवों के लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी सुरक्षा चौकी या पुलिस को दें। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।