{"_id":"69070b5a53710aab240457ab","slug":"snowfall-alert-in-16-districts-of-kashmir-and-jammu-leave-of-pwd-workers-postponed-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: कश्मीर और जम्मू के 16 जिलों में बर्फबारी अलर्ट, पीडब्ल्यूडी कर्मियों की छुट्टियां स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: कश्मीर और जम्मू के 16 जिलों में बर्फबारी अलर्ट, पीडब्ल्यूडी कर्मियों की छुट्टियां स्थगित
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 02 Nov 2025 01:12 PM IST
सार
बर्फबारी संभावित इलाकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कर्मचारियों की छुट्टियां बर्फबारी शुरू होते ही तीन महीने के लिए रोक दी जाएंगी। विभाग ने मशीनरी और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके।
विज्ञापन
बर्फबारी
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
बर्फबारी संभावित इलाकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगने वाली है। बर्फबारी के ठीक बाद यह आदेश लागू हो जाएंगे और तीन महीने तक बरकरार रहेंगे। कश्मीर के सभी दस जिले और जम्मू संभाग के छह जिले बर्फबारी प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी के आलाधिकारियों ने आगामी तैयारियों को लेकर बैठक की है। इसमें बर्फबारी के दौरान आने वाली मुश्किलों से निपटने को लेकर मंथन किया गया। विभाग ने भारी मशीनों को संभावित इलाकों में तैनात करने के साथ ही कर्मचारियों को भी मुस्तैद रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों को कर्मचारियों के अवकाश रोकने के लिए कहा गया है। हालांकि यह आदेश बर्फबारी के बाद ही लागू होंगे। खासतौर पर जेसीबी, डोजर समेत भारी मशीनों के चालकों को 24 घंटे तैनात रहना होगा। विभाग जिलास्तर पर आपात केंद्र भी स्थापित करेगा। बर्फबारी से मार्ग बाधित होने के संबंध में इन केंद्रों को सूचना दी जाएगी और केंद्र संबंधित इलाकों में मशीनरी भेजेंगे। पीडब्ल्यूडी अधिकारी जिलास्तर पर उपायुक्तों से समन्वय बनाएंगे।