पहलवानों ने अपने शानदार प्रदर्शन से निर्णयक मंडल को प्रभावित किया।
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। जम्मू-कश्मीर यूटी कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन से निर्णयक मंडल को प्रभावित किया। जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में दो दिनों तक 33वीं सीनियर पुरुष और 19वीं महिला यूटी कुश्ती चैंपियनशिप चली। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहलवान पहुंचे थे। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में मोहम्मद असलम ने स्वर्ण पदक जीता। 61 किलो भार वर्ग मे नेत्र सिंह, 65 में कुलविंदर सिंह, 70 में रोहित सिंह, 74 में मोहम्मद साकिब, 79 में रंजीत सिंह, 86 किलो भार वर्ग में मुनिर अहमद, 92 में मोहम्मद, हफीज, 97 में निसार अहमद और 125 किलो भार वर्ग में इसहाक अहमद विजेता रहे। महिला वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में संजना, 55 में मिष्टी, 60 में मनवी, 65 में मैथिली और 76 में सुनाक्षी ने स्वर्ण पदक जीता। समापन समारोह में हेल्दी इंडिया सटांगर इंडिया के निदेशक हिरा लाल अब्रोल मुख्य अतिथि थे। जम्मू कश्मीर रेसलिंग ऐसोसिएशन के महासचिव जय भारत ने खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना की। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान धीरज शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में भाग लिया। आयोजकों ने अधिकारियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।