{"_id":"690133a661dc388e6305f355","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-748338-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू-कश्मीर ने मेघालय को 131 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू-कश्मीर ने मेघालय को 131 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
- कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : मैच के तीसरे दिन मेघालय की टीम 161 रन पर ढेर
- जम्मू-कश्मीर के विशाल ने पारी में झटके नाै विकेट
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने मेघालय को 131 रन से हराया दिया। 292 रन के लक्ष्य के जवाब में मेघालय की पूरी टीम 36.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। मैच में जम्मू-कश्मीर के लिए स्पिन गेंदबाज विशाल कुमार ने नौ विकेट लिए। पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।
मंगलवार को मैच के तीसरे दिन 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेघालय के बल्लेबाजों ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। विशाल कुमार ने चार विकेट तो सर्वाशीष सिंह ने तीन विकेट लिए। दोनों की जोड़ी ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए जिससे मेघालय के बल्लेबाज दबाव में आ गए। मेघालय की पारी में 51 रन की सबसे बड़ी साझेदारी मोहम्मद आसिफ खान और अविनाश राय के बीच हुई। अन्य कोई भी बल्लेबाज न खुद रन बना पाया और न साझेदारी बुन पाया। हाॅस्टल ग्राउंड जेकेसीए जम्मू में खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेघालय अपनी पहली पारी में सिर्फ 107 रन ही बना सका। जम्मू-कश्मीर ने 100 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 192 रन बनाकर 292 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जम्मू-कश्मीर एलिट ग्रुप ए जिसमें आठ टीमें हैं। इस जीत के साथ टीम को पांच अंक मिले। इससे पहले जम्मू-कश्मीर को पंजाब के हाथों नौ विकेट से हार मिली थी।
- जम्मू-कश्मीर के विशाल ने पारी में झटके नाै विकेट
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने मेघालय को 131 रन से हराया दिया। 292 रन के लक्ष्य के जवाब में मेघालय की पूरी टीम 36.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। मैच में जम्मू-कश्मीर के लिए स्पिन गेंदबाज विशाल कुमार ने नौ विकेट लिए। पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।
मंगलवार को मैच के तीसरे दिन 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेघालय के बल्लेबाजों ने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। विशाल कुमार ने चार विकेट तो सर्वाशीष सिंह ने तीन विकेट लिए। दोनों की जोड़ी ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए जिससे मेघालय के बल्लेबाज दबाव में आ गए। मेघालय की पारी में 51 रन की सबसे बड़ी साझेदारी मोहम्मद आसिफ खान और अविनाश राय के बीच हुई। अन्य कोई भी बल्लेबाज न खुद रन बना पाया और न साझेदारी बुन पाया। हाॅस्टल ग्राउंड जेकेसीए जम्मू में खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेघालय अपनी पहली पारी में सिर्फ 107 रन ही बना सका। जम्मू-कश्मीर ने 100 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 192 रन बनाकर 292 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जम्मू-कश्मीर एलिट ग्रुप ए जिसमें आठ टीमें हैं। इस जीत के साथ टीम को पांच अंक मिले। इससे पहले जम्मू-कश्मीर को पंजाब के हाथों नौ विकेट से हार मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन