{"_id":"690283870527d5d12e0364cf","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-749237-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गांधीनगर और मढ़ ने सेमीफाइनल में पक्का किया स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गांधीनगर और मढ़ ने सेमीफाइनल में पक्का किया स्थान
विज्ञापन
क्रिकेट मच के दौरान खेलते खिलाड़ी स्रोत विभाग
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। अंतर जोनल जिला स्तरीय क्लस्टर अंडर-19 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले मैच में जोन गांधीनगर ने अखनूर को आठ विकेट से हराया।
दूसरे मैच में मढ़ ने बिश्नाह को 64 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मुकाबले परेड ग्राउंड में खेले गए।
गांधीनगर और अखनूर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अखनूर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन पर ढेर हो गई। मनीश ने 19 रन की पारी खेली। गांधीनगर के लिए रितिक ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए गांधीनगर ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। मुनीश ने 24 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ गांधीनगर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जोन मढ़ और बिश्नाह के बीच हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मढ़ ने 115 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बिश्नाह की टीम सिर्फ 51 रन ही बना पाई। मढ़ के लिए संश्रेय ने तीन विकेट लिए।
प्रतियोगिता युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू करवा रहा है। इसमें जम्मू जिले के विभिन्न स्कूलों से 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
जम्मू। अंतर जोनल जिला स्तरीय क्लस्टर अंडर-19 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले मैच में जोन गांधीनगर ने अखनूर को आठ विकेट से हराया।
दूसरे मैच में मढ़ ने बिश्नाह को 64 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मुकाबले परेड ग्राउंड में खेले गए।
गांधीनगर और अखनूर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अखनूर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन पर ढेर हो गई। मनीश ने 19 रन की पारी खेली। गांधीनगर के लिए रितिक ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए गांधीनगर ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। मुनीश ने 24 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ गांधीनगर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जोन मढ़ और बिश्नाह के बीच हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मढ़ ने 115 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बिश्नाह की टीम सिर्फ 51 रन ही बना पाई। मढ़ के लिए संश्रेय ने तीन विकेट लिए।
प्रतियोगिता युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू करवा रहा है। इसमें जम्मू जिले के विभिन्न स्कूलों से 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।