{"_id":"694076b09c514cde920c5360","slug":"sports-news-samba-news-c-268-1-akb1001-101578-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: रूस के तामेरलान ने जीता पंगयाड़ी महावीर दंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: रूस के तामेरलान ने जीता पंगयाड़ी महावीर दंगल
विज्ञापन
विज्ञापन
महाराष्ट्र केसरी सिकंदर शेख को दी पटखनी, 100 से अधिक कुश्तियों से सजा दंगल
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। पंगयाड़ी ग्राउंड में सोमवार को वार्षिक ऐतिहासिक महावीर दंगल उत्साह, और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इसमें 100 से अधिक कुश्तियां कराई गईं। शीर्ष 11 मुकाबलों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये की नकद इनामी राशि रखी गई। इनमें देश-विदेश के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल की मुख्य और सबसे चर्चित कुश्ती महाराष्ट्र केसरी सिकंदर शेख और रूस के तामेरलान तासपेवोफ के बीच हुई। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में तामेरलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिकंदर को पटखनी देकर दंगल का खिताब अपने नाम किया।
पहली बड़ी कुश्ती नीरज (रोहतक) और छोटा सद्दाम (होशियारपुर) के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। दूसरी अहम कुश्ती में मेजर (डेरा बाबा, पंजाब) ने हूबाएव (रूस) को पराजित किया। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में हर्षवर्धन सादगीर (महाराष्ट्र) ने उमेश (मथुरा) को शिकस्त दी। दंगल कमेटी के अध्यक्ष दर्शन चिब की अध्यक्षता में हुआ। अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत मुख्य अतिथि रहे। दर्शन चिब ने दंगल ग्राउंड के आसपास करीब पांच लाख रुपये के विकास कार्य करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सुविधाओं के और विस्तार की मांग रखी।
-- -- -- --
विधायक ने पंगयाड़ी ग्राउंड को मिनी
स्टेडियम बनाने का दिया आश्वासन
विधायक ने दंगल कमेटी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए पंगयाड़ी दंगल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया और पारंपरिक खेलों के संरक्षण व संवर्धन पर बल दिया। कमेटी के सदस्य गणेश शर्मा, संजय शर्मा, भगवान शर्मा, गोलू मलेशिया, रवि शर्मा, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला। जम्मू पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। माैके पर थाना प्रभारी अखनूर राजेश जसरोटिया, युवा राजपूत सभा अध्यक्ष मंदीप चिब, पूर्व सरपंच अश्वनी ब्राल, साईं दास, प्रशांत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। पंगयाड़ी ग्राउंड में सोमवार को वार्षिक ऐतिहासिक महावीर दंगल उत्साह, और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इसमें 100 से अधिक कुश्तियां कराई गईं। शीर्ष 11 मुकाबलों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये की नकद इनामी राशि रखी गई। इनमें देश-विदेश के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल की मुख्य और सबसे चर्चित कुश्ती महाराष्ट्र केसरी सिकंदर शेख और रूस के तामेरलान तासपेवोफ के बीच हुई। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में तामेरलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिकंदर को पटखनी देकर दंगल का खिताब अपने नाम किया।
पहली बड़ी कुश्ती नीरज (रोहतक) और छोटा सद्दाम (होशियारपुर) के बीच हुई जो बराबरी पर छूटी। दूसरी अहम कुश्ती में मेजर (डेरा बाबा, पंजाब) ने हूबाएव (रूस) को पराजित किया। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में हर्षवर्धन सादगीर (महाराष्ट्र) ने उमेश (मथुरा) को शिकस्त दी। दंगल कमेटी के अध्यक्ष दर्शन चिब की अध्यक्षता में हुआ। अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत मुख्य अतिथि रहे। दर्शन चिब ने दंगल ग्राउंड के आसपास करीब पांच लाख रुपये के विकास कार्य करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में सुविधाओं के और विस्तार की मांग रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने पंगयाड़ी ग्राउंड को मिनी
स्टेडियम बनाने का दिया आश्वासन
विधायक ने दंगल कमेटी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए पंगयाड़ी दंगल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया और पारंपरिक खेलों के संरक्षण व संवर्धन पर बल दिया। कमेटी के सदस्य गणेश शर्मा, संजय शर्मा, भगवान शर्मा, गोलू मलेशिया, रवि शर्मा, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला। जम्मू पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। माैके पर थाना प्रभारी अखनूर राजेश जसरोटिया, युवा राजपूत सभा अध्यक्ष मंदीप चिब, पूर्व सरपंच अश्वनी ब्राल, साईं दास, प्रशांत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।