{"_id":"690a5f680348def8d20d007f","slug":"srinagar-bandipora-hajin-nhm-workers-held-protest-srinagar-news-c-10-jmu1052-754536-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांगा चार महीने का बकाया वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांगा चार महीने का बकाया वेतन
विज्ञापन
बांदीपोरा में प्रदर्शन करतीं एनएचएम कर्मी। संवाद
विज्ञापन
-बांदीपोरा के हाजिन में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदीपोरा। जिले के ब्लॉक हाजिन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले चार महीनों का वेतन जारी करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरन डॉ. शहनाज ने कहा कि बार-बार सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील करने के बावजूद उनकी बात को अनसुना किया गया है। पिछले चार महीने से वेतन न मिल पाने के कारण कर्मचारियोंं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। कई कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं।
इस मौके पर कई कर्मचारियों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने कार्यस्थलों पर सफेद कागज दिखाए। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा के अन्य ब्लॉकों में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन मिल गया है लेकिन हाजिन ब्लॉक में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है।
जिन 93 एनएचएम कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चाें को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हमने इस समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों सहित बीएमओ हाजिन को सूचित किया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस मौके पर डॉ. मुजाफर ने कहा कि कर्मचारियों ने कठिन परिस्थितियों में ईमानदारी से अपनी सेवाएं देने के साथ ही सरकारी कार्यक्रमों को लागू किया। इसके बावजूद हमें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने उपराज्यपाल और मिशन डायरेक्टर एनएचएम जम्मू-कश्मीर से तत्काल वेतन जारी करने और भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
मसले का हल दो दिन में कर दिया जाएगा
इस संदर्भ में चीफ मेडिकल ऑफिसर बांदीपोरा, डॉ. इश्तियाक नाइक ने बताया कि देरी कोषागार प्रणाली में तकनीकी समस्याओं के कारण हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैंने पहले ही हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी जारी रखने के लिए कहा है। मसले का हल दो दिन के भीतर कर दिया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदीपोरा। जिले के ब्लॉक हाजिन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले चार महीनों का वेतन जारी करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरन डॉ. शहनाज ने कहा कि बार-बार सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों से अपील करने के बावजूद उनकी बात को अनसुना किया गया है। पिछले चार महीने से वेतन न मिल पाने के कारण कर्मचारियोंं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। कई कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर कई कर्मचारियों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने कार्यस्थलों पर सफेद कागज दिखाए। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा के अन्य ब्लॉकों में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन मिल गया है लेकिन हाजिन ब्लॉक में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है।
जिन 93 एनएचएम कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चाें को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हमने इस समस्या को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों सहित बीएमओ हाजिन को सूचित किया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस मौके पर डॉ. मुजाफर ने कहा कि कर्मचारियों ने कठिन परिस्थितियों में ईमानदारी से अपनी सेवाएं देने के साथ ही सरकारी कार्यक्रमों को लागू किया। इसके बावजूद हमें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने उपराज्यपाल और मिशन डायरेक्टर एनएचएम जम्मू-कश्मीर से तत्काल वेतन जारी करने और भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
मसले का हल दो दिन में कर दिया जाएगा
इस संदर्भ में चीफ मेडिकल ऑफिसर बांदीपोरा, डॉ. इश्तियाक नाइक ने बताया कि देरी कोषागार प्रणाली में तकनीकी समस्याओं के कारण हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मैंने पहले ही हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी जारी रखने के लिए कहा है। मसले का हल दो दिन के भीतर कर दिया जाएगा।