सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   To solve a 22 lakh theft case police examined two thousand CCTV cameras one thief arrested from Madhya Pradesh

Jammu: 22 लाख की चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने खंगाले दो हजार सीसीटीवी कैमरे, एमपी से एक चोर गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो, जम्मू Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 16 Dec 2025 12:51 AM IST
सार

15 दिन की जांच और दो हजार सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस ने 22.50 लाख रुपये की चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस शातिर गिरोह के निशाने पर शादी समारोह होते थे।

विज्ञापन
To solve a 22 lakh theft case police examined two thousand CCTV cameras one thief arrested from Madhya Pradesh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

15 दिन की जांच और दो हजार सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस ने 22.50 लाख रुपये की चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। इस शातिर गिरोह के निशाने पर शादी समारोह होते थे। गिरोह के सदस्य सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बैंक्वेट हॉल और पैलेस में चोरी करते थे और मध्य प्रदेश में अपने गांवों में भाग जाते थे। पुलिस ने मध्य प्रदेश में जाकर गिरोह के एक सदस्य नारायण दत्त को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


सोमवार को एसपी जम्मू दक्षिण अजय शर्मा ने इस गिरोह की करतूत सबके सामने लाई। उन्होंने बताया कि ये गिरोह शादी के सीजन में सक्रिय था। ये अंतरराज्यीय गिरोह है और इसके अन्य सदस्यों की तलाश है। इसके सदस्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलकेड़ी और काड़ियां गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इन गांवों के अन्य गिरोह भी चोरियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं। इसमें नौ साल से 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का गिरोह दो समूह बनाकर चोरी करता था। एक समूह शादी वाले स्थान की रेकी करता था और दूसरा चोरी को अंजाम देता था। इसने गंग्याल थाना क्षेत्र में 21 और 22 नवंबर को दो जगह 22.50 लाख रुपये की चोरी की और शादी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य अच्छे कपड़े पहनकर बच्चों के साथ शादी समारोह में जाते थे। शगुन का सामान कहां रखा जाता है, परिवार के सदस्य कहां जा रहे हैं, किस से बात कर रहे हैं इसकी रेकी करते थे। इसके बाद गिरोह के दूसरे सदस्य मौका पाकर चोरी कर लेते थे। इसके बाद तुरंत सभी ट्रेन से मध्यप्रदेश चले जाते थे।

गिरोह के सदस्य सीधी ट्रेन में मध्य प्रदेश नहीं जाते थे
एसपी ने कहा, चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य सीधी ट्रेन में मध्य प्रदेश नहीं जाते थे। पहले ये जम्मू से पंजाब तक ट्रेन से जाते। वहां से दूसरे राज्य के लिए ट्रेन पकड़ते थे। इसके पीछे मकसद पुलिस से बचना था। चोरी की शिकायत के बाद जांच के लिए पांच टीमें बनाई गईं। 15 दिनों तक प्रदेश से बाहर रहकर जांच की की गई। इस दौरान 2000 सीसीटीवी खंगाले गए और फिर मध्य प्रदेश के गांवों में पहुंचे। यहां से आरोपियों के घर से चोरी किए जेवरात और शगुन की रकम बरामद की गई।

ये दो चोरियां की गिरोह ने
-गंग्याल में दर्ज एफआईआर नंबर 119 और 121 में 7.20 लाख नकदी व जेवरात चोरी होने की शिकायत है। जेवरात मिलातर कुल कीमत 13.50 लाख रुपये है।
-छन्नी हिम्मत थाने में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने एक लाख नकदी, एक सोने का सेट व कड़े बरामद किए हैं। इनकी कीमत नौ लाख रुपये है।

छन्नी हिम्मत में हुई चोरियों में जेवरात व बाइकें बरामद
जम्मू। छन्नी हिम्मत के भल्ला इन्क्लेव में नौ अक्तूबर को नकदी, सोना और चांदी चोरी की शिकायत पुलिस में की गई। नकदी मिलाकर कुल 10 लाख रुपये की चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कल्पा देवी और दीपक कुमार दोनों कालका कॉलोनी निवासी हैं। वहीं, तिलक रोहित कुमार और साहिल कुमार निवासी फिंदड़ आरएस पुरा से पुलिस ने चोरी हुई 10 बाइक बरामद की हैं। छन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट में आरोपी सूरमु दीन निवासी अमृतसर से पिस्तौल मिली है। गिरफ्तारी के बाद उसे बेल मिल गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed