{"_id":"6945a2a67a850fe1f403f824","slug":"vaishno-devi-yatra-the-number-of-devotees-has-decreased-before-the-arrival-of-the-new-year-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vaishno Devi Yatra: नव वर्ष के आगमन से पहले श्रद्धालु घटे, मायूस व्यापारियों की उम्मीदें अब माता के सहारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vaishno Devi Yatra: नव वर्ष के आगमन से पहले श्रद्धालु घटे, मायूस व्यापारियों की उम्मीदें अब माता के सहारे
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:38 AM IST
सार
मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी न होने के कारण नगर का व्यापारी वर्ग चिंतित है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
कटड़ा: मां वैष्णो धाम
- फोटो : एक्स/श्राइन बोर्ड सीईओ
विज्ञापन
विस्तार
नववर्ष के आगमन को लेकर अभी कुछ दिन शेष हैं। मगर अब तक मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी न होने के कारण नगर का व्यापारी वर्ग चिंतित है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
Trending Videos
नववर्ष के आगमन को लेकर वर्तमान के दिनों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती थी मगर इस बार परिस्थितियां विपरीत नजर आ रही हैं। इसका मुख्य कारण कटड़ा में सभी ट्रेनों का आगमन नहीं होना है क्योंकि अभी भी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो पाया है। इस कारण रेलवे विभाग को सभी ट्रेनों को सुचारु करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कुछ एक ट्रेन अभी भी कटड़ा पहुंच रही हैं पर यात्रा में कभी लगातार देखने को मिल रही है। वर्तमान में 13000 से 15000 के मध्य श्रद्धालुओं का रोजाना आधारशिला कटड़ा पहुंचना जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी।
शुक्रवार को दिन भर मौसम मिलाजुला रहा क्योंकि धूप के साथ ही बादल आसमान पर छाए रहे दूसरी और मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहें श्रद्धालुओं को लगातार ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। श्रद्धालु गर्म कपड़े पहन परिवार के साथ पंजीकरण करवाने के उपरांत निरंतर मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान करते रहे।
वर्तमान में श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं लगातार जारी हैं और श्रद्धालु हेलिकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा, रोपवे के अलावा घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के बाद श्रद्धालु भैरव घाटी रवाना हो रहे हैं और बाबा भैरवनाथ के चरणों में आगे लगाकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।
मां वैष्णो देवी यात्रा पूरी करने के बाद श्रद्धालु कटड़ा में प्रसाद के रूप में खरीदारी कर रहे हैं जिस कारण बाजारों में श्रद्धालुओं की थोड़ी बहुत और रौनक लगातार बनी हुई है। 18 दिसंबर को 13700 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 19 दिसंबर को शाम पांच बजे तक 11900 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं, जारी दिसंबर माह में अब तक करीब 2.75 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर चुके हैं।