{"_id":"690d9059602a8a27a40b5802","slug":"woman-dies-after-being-trapped-in-the-lift-of-a-super-speciality-hospital-family-alleges-negligence-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की लिफ्ट में फंसी महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की लिफ्ट में फंसी महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:53 AM IST
सार
जम्मू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की लिफ्ट में फंसकर घायल हुई तालाब तिल्लो निवासी कंचन अरोड़ा (58) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बीते एक नवंबर को पति के साथ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी कराने पहुंची तालाब तिल्लो निवासी कंचन अरोड़ा (58) लिफ्ट में फंस जाने के बाद घायल हो गई थीं। वीरवार देर शाम उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। मृतक महिला कंचन की ननद प्रतिभा दुग्गल ने बताया कि तालाब तिल्लो के उदयवाला निवासी भाई पंकज को हार्ट में समस्या थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक नवंबर को भाभी कंचन के साथ अस्पताल दिखाने पहुंची थीं। लिफ्ट में ऊपर जाते समय वह फंसकर गिर गईं। इससे उनको अंदरूनी चोटें आईं। अस्पताल में ही उनको भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। जिस समय सुबह घटना हुई, लिफ्ट में कोई गार्ड या लिफ्ट अटेंडेंट नहीं था। वीरवार शाम भाभी कंचन ने दम तोड़ दिया। पूरे मामले में परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और घटना छिपाने के आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजन का कहना है कि महिला लिफ्ट में फंस गई थी जिससे उसकी मौत हुई है ये आरोप गलत हैं। महिला हृदय व मधुमेह रोगी थी। लिफ्ट में गिरने के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने के किए कहा गया लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। ऐसे में कैसे पता लगेगा कि मौत का क्या कारण है। अस्पताल प्रबंधन ने पूरी ईमानदारी से इलाज किया। जो आरोप लगाए गए हैं इनका कोई आधार नहीं है। लिफ्ट में गिरकर कोई मौत नहीं हो सकती। -डॉ. आशुतोष गुप्ता, प्राचार्य, जीएमसी जम्मू