{"_id":"68f8b442cc05e8b7120a1e0d","slug":"bihar-election-2025-hemant-soren-tejashwi-yadav-talks-create-political-uproar-in-jharkhand-updates-in-hindi-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के कारण झारखंड में क्यों मचा है हंगामा; सोरेन-तेजस्वी डील की चर्चा गरम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के कारण झारखंड में क्यों मचा है हंगामा; सोरेन-तेजस्वी डील की चर्चा गरम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election: राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि झामुमो का बिहार में कोई वजूद नहीं है। उन्होंने तंज कसा कि अगर झारखंड में राजद झामुमो से गठबंधन तोड़ ले, तो झामुमो 16-18 सीटों तक सिमट जाएगी। पढे़ं पूरी खबर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद नेता तेजस्वी यादव
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का अचानक मैदान छोड़ देना अब सियासी रहस्य बन गया है। दिवाली से ठीक पहले झामुमो ने अपनी चुनावी घोषणा वापस ले ली, जबकि दो दिन पहले तक पार्टी पूरे जोश के साथ छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में थी।

Trending Videos
धनतेरस के दिन झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, बल्कि यह भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो पार्टी दस सीटों पर भी उतर सकती है। उम्मीदवारों को सिंबल देने की तैयारी पूरी थी। लेकिन अचानक दीपावली के पूर्व संध्या पर झामुमो के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया कि पार्टी अब बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह यू-टर्न केवल बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड की राजनीति में भी भूचाल लेकर आया। झामुमो नेताओं ने खुलकर राजद और कांग्रेस पर राजनीतिक धूर्तता का आरोप लगाया और झारखंड में महागठबंधन की समीक्षा की मांग कर दी। झामुमो के मंत्री सुदिव्य सोनू ने यहां तक कह दिया कि राजद कोटे से झारखंड कैबिनेट में शामिल मंत्री पर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: रांची के बेड़ो में दीपावली की रात अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उधर, राजद ने भी जवाबी हमला बोला। राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि झामुमो का बिहार में कोई वजूद नहीं है। उन्होंने तंज कसा कि अगर झारखंड में राजद झामुमो से गठबंधन तोड़ ले, तो झामुमो 16-18 सीटों तक सिमट जाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या वाकई हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच कोई डील हुई है,
जो हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ समझौता करने के बजाय जेल जाना पसंद करते हैं, वे आखिर तेजस्वी यादव के साथ किसी गुप्त समझौते पर क्यों उतरेंगे? और अगर कोई डील हुई भी है, तो उसे छिपाया क्यों जा रहा है? या फिर दोनों दल सिर्फ जनता के सामने बयानबाजी कर सियासी भ्रम पैदा कर रहे हैं? सियासी गलियारों में अब यही चर्चा है कि बिहार चुनाव के बहाने कहीं झारखंड की राजनीति का नया समीकरण तो नहीं बन रहा? दिवाली की रात बुझी हुई यह ‘सियासी बाती’, अब दोनों राज्यों की राजनीति में नई रोशनी और नए सवाल जगा गई है।
इनपुट : प्रेम किशोर चौधरी, रांची