{"_id":"68f79bc09c39ccaafb08f7cf","slug":"jharkhand-news-middle-aged-man-shot-dead-on-diwali-night-in-beddo-ranchi-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: रांची के बेड़ो में दीपावली की रात अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: रांची के बेड़ो में दीपावली की रात अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार राम, इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के मुडामु गांव में दीपावली की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सोमा उरांव, पिता फागु उरांव, निवासी मुडामु गांव के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात गांव के अखरा में दीपावली के अवसर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान करीब रात दो बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सोमा उरांव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना की जानकारी तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई।
पढे़ं; रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी और निलंबित पुलिसकर्मी भी शामिल
सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार राम, इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का मानना है कि विवाद जुआ खेलने के दौरान हुआ होगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात गांव के अखरा में दीपावली के अवसर पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान करीब रात दो बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सोमा उरांव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना की जानकारी तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी और निलंबित पुलिसकर्मी भी शामिल
सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार राम, इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का मानना है कि विवाद जुआ खेलने के दौरान हुआ होगा।