Rohit Sharma: 'आज फेयरवेल मैच था...' मुख्य कोच गंभीर की इस बात पर रोहित ने ऐसे दी प्रतिक्रिया; वीडियो वायरल
मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो गंभीर ने रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर रोहित के मजे लिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि जब रोहित टीम होटल पहुंचे तो उनके पीछे गंभीर आ रहे थे।
विस्तार
रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खामोश रहा था और वह सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, रोहित की यह मेहनत टीम के काम नहीं आ सकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो गंभीर ने रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर रोहित के मजे लिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि जब रोहित टीम होटल पहुंचे तो उनके पीछे गंभीर आ रहे थे। गंभीर ने रोहित से कहा, 'रोहित सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो।' इस पर पूर्व भारतीय कप्तान अपनी हंसी नहीं रोक सके। यह वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हुए।
A post shared by Rohit Sharma (Fan Page) (@rohit_cha_fans45)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज गंवा दी है। भारत को पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच में हार मिली थी और अब टीम का अंतिम वनडे शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता।