IND W vs NZ W: भारत की दमदार वापसी, कीवियों को हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, महिला विश्वकप ट्रॉफी दो कदम दूर
भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की शानदार शतकीय पारियों तथा अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित महिला वनडे विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डीएलएस विधि से 53 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अपनी जगह पक्की कर चुके थे।
भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की शानदार शतकीय पारियों तथा अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित महिला वनडे विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डीएलएस विधि से 53 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अपनी जगह पक्की कर चुके थे।
विस्तार
𝐐𝐔𝐀𝐋𝐈𝐅𝐈𝐄𝐃 👏#TeamIndia seal their spot in the semi-finals with a convincing win against New Zealand 🇮🇳🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 23, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/AuCzj0Wtc3#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvNZ pic.twitter.com/iHOc9hf8cR
बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 341 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो महिला विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।
मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से अपना तीसरा विश्व कप शतक पूरा किया। वहीं रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के जड़कर अपना पहला विश्व कप शतक लगाया। दोनों के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 39 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन (11 चौके) बनाए और टीम का स्कोर 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन तक पहुंचाया। बारिश के कारण मैच में 90 मिनट का खेल रुका, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
डीएलएस के आधार पर मिले 44 ओवरों में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में सूजी बेट्स (0) को क्रांति गौड़ ने आउट किया। इसके बाद रेणुका सिंह ने जॉर्जिया प्लिमर (30) और कप्तान सोफी डिवाइन (6) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को मुश्किल में डाल दिया। अमेलिया केर (45) ने संभलकर खेलते हुए कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की, लेकिन स्नेह राणा की गेंद पर मंधाना को कैच थमा बैठीं। इसके बाद ब्रुक हॉलिडे (81) और इसाबेल गेज (65 नाबाद) ने छठे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की, मगर बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकीं।