AUS Inning
5/0 (2 ov)
Target: 265
Travis Head 2(5)*
Mitchell Marsh 3 (7)
Australia need 260 runs in 48.0 remaining overs
Live
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, मार्श और हेड क्रीज पर मौजूद; भारत ने दिया 265 रनों का लक्ष्य
{"_id":"68f993be99b757adc403bfda","slug":"ind-vs-aus-live-cricket-score-india-vs-australia-2nd-odi-2025-match-at-oval-stadium-news-in-hindi-2025-10-23","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, मार्श और हेड क्रीज पर मौजूद; भारत ने दिया 265 रनों का लक्ष्य","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की नजरें जीत के साथ सीरीज में वापसी पर हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है।

श्रेयस और रोहित
- फोटो : BCCI

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:28 PM, 23-Oct-2025
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे वनडे मैच में 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श के साथ ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।12:55 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत की पारी समाप्त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की साझेदारी से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित ने बनाए जो 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। रोहित और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई।भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और जेवियर बार्टलेट ने कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट कर मेहमान टीम को शुरुआती झटके दिए। कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद रोहित ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की। रोहित हालांकि, शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद श्रेयस भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई। अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह भी 44 रन बनाकर आउट हुए। अंत में हर्षित और अर्शदीप ने नौवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े जिससे भारत का स्कोर 260 के पार पहुंचने में सफल रहा।
भारत के लिए रोहित, श्रेयस और अक्षर के अलावा अर्शदीप ने 13, वाशिंगटन सुंदर ने 12, केएल राहुल ने 11, गिल ने नौ और नीतीश रेड्डी ने आठ रन बनाए। वहीं, हर्षित राणा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने चार विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क के हाथ दो सफलता लगी।
12:40 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत के 250 रन पूरे
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 250 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।12:29 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत की पारी लड़खड़ाई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत की पारी लड़खड़ा गई है। स्पिनर एडम जांपा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए भारत को आठवां झटका दिया। नीतीश रेड्डी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए।12:25 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: अक्षर अर्धशतक से चूके
भारत को अक्षर पटेल के रूप में सातवां झटका लगा है जो अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं। एडम जांपा ने अक्षर को आउट किया। अक्षर 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।12:12 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत को छठा झटका
भारत को वाशिंगटन सुंदर के रूप में छठा झटका लगा है। बार्टलेट की गेंद पर वाशिंगटन पवेलियन लौट गए हैं। वाशिंगटन 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:06 PM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत के 200 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरे वनडे मैच में 200 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।11:49 AM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई है। भारत ने 174 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। एडम जांपा ने केएल राहुल को आउट किया जो 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए।11:31 AM, 23-Oct-2025
Live Score IND vs AUS: भारत को लगा चौथा झटका
भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा है। श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जांपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रेयस ने 77 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए।11:28 AM, 23-Oct-2025