{"_id":"68f8d512451f0115d409b7af","slug":"hardik-pandya-shares-post-birthday-celebration-photos-with-mahieka-sharma-see-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hardik-Mahieka: हार्दिक और माहिका के रिश्ते पर लगी मुहर! क्या साथ रह रहे दोनों? तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Hardik-Mahieka: हार्दिक और माहिका के रिश्ते पर लगी मुहर! क्या साथ रह रहे दोनों? तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
32 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं। इनमें वह माहिका के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।

हार्दिक-माहिका
- फोटो : Hardik Pandya (instagram)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मशहूर मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। दरअसल, 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं। इनमें वह माहिका के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।

Trending Videos

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम
हार्दिक की पोस्ट पर माहिका का रिप्लाई
हार्दिक ने माहिका के साथ ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया था। सोशल मीडिया पर दोनों ने साथ में तस्वीरें साझा कीं। हार्दिक की लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया 'ब्लैस्ड' यानी 'सौभाग्यशाली'। वहीं, माहिका ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया है।
हार्दिक ने माहिका के साथ ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया था। सोशल मीडिया पर दोनों ने साथ में तस्वीरें साझा कीं। हार्दिक की लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया 'ब्लैस्ड' यानी 'सौभाग्यशाली'। वहीं, माहिका ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram

हार्दिक-माहिका
- फोटो : manav mangalani(insta-videograb)
दिवाली पर भी साथ दिखे दोनों
इससे पहले हार्दिक और माहिका को दिवाली के दिन साथ में स्पॉट किया गया था। हार्दिक ने लाल कुर्ता पहना था, जबकि माहिका लाल बंधनी सलवार सूट में नजर आईं। बता दें कि, स्टार खिलाड़ी ने पिछले साल नताशा स्टैंकोविक से अलगाव की घोषणा की थी। उसके बाद से ही उनके और माहिका शर्मा के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आती रही हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से अफवाहों को और बल मिला।
इससे पहले हार्दिक और माहिका को दिवाली के दिन साथ में स्पॉट किया गया था। हार्दिक ने लाल कुर्ता पहना था, जबकि माहिका लाल बंधनी सलवार सूट में नजर आईं। बता दें कि, स्टार खिलाड़ी ने पिछले साल नताशा स्टैंकोविक से अलगाव की घोषणा की थी। उसके बाद से ही उनके और माहिका शर्मा के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आती रही हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से अफवाहों को और बल मिला।