06:00 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: प्रतिका आउट
प्रतिका रावल 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। अब जेमिमा रोड्रिग्स का साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।
05:39 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: प्रतिका का सैकड़ा
स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 122 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। वह दमदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। फिलहाल उनका साथ देने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले मंधाना 95 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हो गईं थीं।
05:04 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना का 14वां शतक
स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों में अपने वनडे करियर का 14वां शतक पूरा किया। वह प्रतिका रावल के साथ 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुकी हैं।
04:32 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना के बाद प्रतिका का पचासा
स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 75 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना और प्रतिका के बीच 130 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/0 है।
04:17 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: मंधाना का पचासा
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने 49 गेंदों में अपना 35वां अर्धशतक जड़ा। वह वनडे विश्व कप में लगातार तीन बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज हैं। इससे पहले 2017 में हरमनप्रीत कौर ने ऐसा किया था। वहीं, प्रतिका भी फिफ्टी के करीब हैं। भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
03:57 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: 70 के पार पहुंचा स्कोर
भारत का स्कोर 70 के पार पहुंच गया है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं।
03:32 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: भारत की पारी जारी
भारत की पारी जारी है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 28/0 है।
03:03 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: भारत की पारी शुरू
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पारी शुरू हो गई है। भारत के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।
02:38 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर।
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिय प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमैरी मायेर, लिया ताहुहु, ईडेन कार्सन।
02:33 PM, 23-Oct-2025
IND W vs NZ W Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय महिला टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। अमनजोत कौर की जगह जेमिमा रॉड्रिग्ज की टीम में वापसी हुई है।