सब्सक्राइब करें

Rohit Sharma: वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित, गांगुली को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 23 Oct 2025 02:11 PM IST
सार

पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाने में सफल रहे। रोहित ने इस शानदार पारी के दम पर ही उपलब्धि हासिल कर ली।

विज्ञापन
IND vs AUS 2nd ODI: Rohit Sharma Total ODI Runs Record Top Run-Scorers in ODIs for India All Players List
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाने में सफल रहे। रोहित की पारी की मदद से ही भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा। रोहित इस दौरान वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। 
Trending Videos
IND vs AUS 2nd ODI: Rohit Sharma Total ODI Runs Record Top Run-Scorers in ODIs for India All Players List
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
रोहित ने 10 साल में जड़ा सबसे धीमा अर्धशतक
रोहित ने इस मैच में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। रोहित आज लय में नजर आए और उन्होंने चिर परिचित अंदाज में शॉट खेले। रोहित ने हालांकि, 10 साल में अपने वनडे का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित ने बनाए जो 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। रोहित और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की साझेदारी से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs AUS 2nd ODI: Rohit Sharma Total ODI Runs Record Top Run-Scorers in ODIs for India All Players List
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
रोहित ने हासिल की उपलब्धि
रोहित ने इस शानदार पारी के दम पर ही उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने भारत के लिए वनडे में 11221 रन बनाए हैं, जबकि रोहित अब तक 11249 रन बना चुके हैं। रोहित से आगे इस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली ने फिलहाल 14181 रन और सचिन ने 18426 रन बनाए हैं। 
IND vs AUS 2nd ODI: Rohit Sharma Total ODI Runs Record Top Run-Scorers in ODIs for India All Players List
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
कोहली के साथ 100वीं बार की साथ में बल्लेबाजी
रोहित और कोहली की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में साथ बल्लेबाजी करने के साथ ही बड़ा मुकाम हासिल किया। दोनों बल्लेबाज वनडे में 100वीं बार साथ बल्लेबाजी करने उतरे। इन दोनों ने वनडे में अबतक 100 पारियों में साझेदारी की है और कुल 5315 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 18 बार शतकीय और 17 बार 50+ रनों की साझेदारी हुई है। रोहित और कोहली की जोड़ी का औसत 56.54 का रहा है। हालांकि, एडिलेड में दोनों खिलाड़ियों के बीच साझेदारी बनने से पहले ही टूट गई क्योंकि इस मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed