सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan recalled Babar Azam to T20Is squad four months before next year's T20 World Cup

PAK vs SA: बाबर आजम की पाकिस्तान टी20 टीम में वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 23 Oct 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Pakistan recalled Babar Azam to T20Is squad four months before next year's T20 World Cup
बाबर आजम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी हो गई है। दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से बाबर को टी20 टीम में नहीं चुना गया था। एशिया कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जहां उनकी बल्लेबाजी की कमजोरियां उजागर हो गई थीं चयनकर्ताओं ने बाबर की ओर रुख किया है जो स्वयं सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं।
Trending Videos

रिजवान की टी20 में नहीं हो सकी वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जिन्हें हाल ही में वनडे कप्तानी से मुक्त किया गया था वह एक बार फिर टी20 टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। बाबर की टी20 टीम में वापसी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से चार महीने पहले हुई है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नए कप्तान शाहीन अफरीदी की अगुआई में अपनी वनडे टीम की भी घोषणा की। दोनों वनडे सीरीज के लिए रिजवान को विकेटकीपर के रूप में बरकरार रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज जिससे अफगानिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है वो 17 नवंबर से खेली जाएगी। ऐसी अटकलें थीं कि लेग स्पिनर शादाब खान टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में सलमान अली आगा की जगह ले सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने एशिया कप में उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद आगा को ही बरकरार रखने का फैसला किया है। शादाब को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है।

पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक।
रिजर्व: फखर जमां, हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम।

पाकिस्तान की वनडे टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed