{"_id":"68f9c96fb769247ae108a4fe","slug":"virat-kohli-waves-goodbye-to-fans-at-adelaide-oval-after-dismissed-for-duck-against-australia-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: कोहली ने दिए वनडे से संन्यास के संकेत? पवेलियन लौटने पर दर्शकों का इस तरह किया अभिवादन; वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: कोहली ने दिए वनडे से संन्यास के संकेत? पवेलियन लौटने पर दर्शकों का इस तरह किया अभिवादन; वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
एडिलेड में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने दर्शकों का हाथ दिखाकर अभिवादन किया जिससे चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास के संकेत दे दिए हैं।

विराट कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोहली अब तक दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन वह शुरुआती दोनों मैच में विफल रहे। एडिलेड में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने दर्शकों का हाथ दिखाकर अभिवादन किया जिससे चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास के संकेत दे दिए हैं।

Trending Videos
वनडे करियर में पहली बार लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। 2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखने वाले कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। यह पहली बार है जब कोहली अपने वनडे करियर में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। कोहली का बल्ला एडिलेड में जमकर चलता है, लेकिन इस बार यहां भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। 2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखने वाले कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। यह पहली बार है जब कोहली अपने वनडे करियर में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। कोहली का बल्ला एडिलेड में जमकर चलता है, लेकिन इस बार यहां भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार्टलेट ने कोहली को दिया चकमा
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। जेवियर बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और फिर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। बार्टलेट की अपील पर अंपायर ने कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट डीआरएस लेना चाह रहे थे। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े रोहित ने उन्हें डीआरएस नहीं लेने की सलाह दी क्योंकि उन्हें पता था कि कोहली आउट हैं। विराट ने पूर्व कप्तान की बात मानी और पवेलियन की ओर लौट गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। जेवियर बार्टलेट ने अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दोहरा झटका दिया। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया और फिर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। बार्टलेट की अपील पर अंपायर ने कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट डीआरएस लेना चाह रहे थे। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़े रोहित ने उन्हें डीआरएस नहीं लेने की सलाह दी क्योंकि उन्हें पता था कि कोहली आउट हैं। विराट ने पूर्व कप्तान की बात मानी और पवेलियन की ओर लौट गए।
ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त विराट के इशारे ने खींचा ध्यान
कोहली के आउट होने से फैंस काफी निराश हुए, लेकिन ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त जिस तरह उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौटते वक्त हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं। इसे लोग कोहली के संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं?
कोहली के आउट होने से फैंस काफी निराश हुए, लेकिन ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त जिस तरह उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौटते वक्त हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं। इसे लोग कोहली के संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या कोहली ने वनडे से भी संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं?
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
सिर्फ एक प्रारूप में खेलते हैं कोहली
कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और भारत के लिए बस वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोहली का लक्ष्य 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना है, लेकिन एडिलेड में जिस तरह आउट होने के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया उससे अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और भारत के लिए बस वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोहली का लक्ष्य 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना है, लेकिन एडिलेड में जिस तरह आउट होने के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया उससे अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।