सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India coach Gautam Gambhir's playful farewell joke brought a smile to Rohit Sharma after Adelaide ODI

Rohit Sharma: 'आज फेयरवेल मैच था...' मुख्य कोच गंभीर की इस बात पर रोहित ने ऐसे दी प्रतिक्रिया; वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 24 Oct 2025 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार

मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो गंभीर ने रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर रोहित के मजे लिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि जब रोहित टीम होटल पहुंचे तो उनके पीछे गंभीर आ रहे थे।

India coach Gautam Gambhir's playful farewell joke brought a smile to Rohit Sharma after Adelaide ODI
गंभीर और रोहित - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। सीरीज की शुरुआत से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि रोहित और कोहली की यह आखिरी सीरीज हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर ना तो इन दोनों खिलाड़ियों ने कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कुछ कहा गया है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर रोहित के मजे ले रहे हैं। 
Trending Videos

एडिलेड में गरजा रोहित का बल्ला
रोहित का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खामोश रहा था और वह सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, रोहित की यह मेहनत टीम के काम नहीं आ सकी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गंभीर की बात पर रोहित नहीं रोक सके हंसी
मैच के बाद जब टीम होटल पहुंची तो गंभीर ने रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर रोहित के मजे लिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि जब रोहित टीम होटल पहुंचे तो उनके पीछे गंभीर आ रहे थे। गंभीर ने रोहित से कहा, 'रोहित सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो।' इस पर पूर्व भारतीय कप्तान अपनी हंसी नहीं रोक सके। यह वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हुए। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rohit Sharma (Fan Page) (@rohit_cha_fans45)


भारत ने गंवाई सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज गंवा दी है। भारत को पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच में हार मिली थी और अब टीम का अंतिम वनडे शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed