सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Rajasthan News: The woman who complained of molestation is not the real wife of SDM Chhotulal

थप्पड़बाज एसडीएम: पत्नी नहीं तो कौन थी कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? SDM ने पहले भी किए कांड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 24 Oct 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार

एसडीएम की असली पत्नी पूनम शर्मा 2008 से शादीशुदा है और अलग रह रही हैं तथा पति पर गंभीर कानूनी आरोप लगाते हुए जोधपुर हाईकोर्ट में केस दायर कर चुकी हैं। छोटूलाल शर्मा इससे पहले भी कई विवादों में घिरे रह चुके हैं और उन पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

Rajasthan News: The woman who complained of molestation is not the real wife of SDM Chhotulal
थप्पड़बाज निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थप्पड़बाज एसडीएम का विवादों से पुराना नाता रहा है। पंप कर्मियों से मारपीट करने वाले एसडीएम के सस्पेंशन के बाद अब मामले में एक और नया पेंच निकलकर सामने आया है। घटना के बाद पंप कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला असल में एसडीएम की पत्नी है ही नहीं। दरअसल घटना के समय एसडीएम छोटूलाल शर्मा के साथ गाड़ी में बैठी महिला ने खुद को एसडीएम छोटूलाल की पत्नी बताते हुए थाने में पंप कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि घटना के समय एसडीएम छोटूलाल शर्मा के साथ गाड़ी में एक महिला दीपिका व्यास मौजूद थीं। मारपीट के बाद महिला ने खुद को एसडीएम की पत्नी बताकर थाने में शिकायत दी थी कि पेट्रोल पंप कर्मियों उसे गलत तरीके से घूरा, आंख मारी और गंदे कमेंट किए, जिससे उसके पति को एसडीएम छोटूलाल को गुस्सा आ गया। जब उन्होंने पंप कर्मचारियों का विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है एसडीएम की पत्नी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम छोटूलाल की शादी 2008 में पूनम शर्मा नाम की महिला से हुई है। जानकारी में पता चला है कि कथित तौर पर पूनम घर से निकाले जाने के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रहकर संघर्ष कर रही हैं। जानकारी के अनुसार पूनम ने अपने पति के खिलाफ तलाक के पेपर में जाली सिग्नेचर करने की शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं और जोधपुर हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया हुआ है।

दूसरी शादी की दीपिका व्यास से
वहीं एसडीएम छोटूलाल के अनुसार दीपिका व्यास से उनकी दूसरी शादी 2024 में हुई थी। दीपिका के साथ अब उनका एक दो माह का बच्चा है। छोटू लाल की पत्नी दीपिका इस वक्त भीलवाड़ा की अंसल कॉलोनी  में रहती है। निलंबन से पहले छोटू लाल प्रतापगढ़ SDM के पद पर तैनात थे और शनिवार-रविवार को परिवार से मिलने आते थे।

ये भी पढ़ें- RAS अफसर ने दिखाई दबंगई तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने जड़े थप्पड़; वीडियो हुआ वायरल, इन पर गिरी गाज

विवादों से एसडीएम का पुराना नाता
एसडीएम छोटूलाल शर्मा को उनके खराब रवैये के चलते एक बार नहीं तीन बार पद से हटाया जा चुका है। पहली बार उन्हें पंचायत समिति विकास अधिकारी के साथ झगड़े के आरोप लगने के बाद कार्रवाई करते हुए पद से हटाया गया था। दूसरी बार  माइनिंग गतिविधियों से जुड़ी गड़बड़ियों के उनकी संलिप्तता के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद SDM टोंक रहते हुए उन पर अपने चपरासी पर हमला करने का आरोप लगा था। ये मामला रिश्वत से जुड़ा बताया जाता है। इसके कांड के बाद भी SDM पर कार्रवाई हुई थी।

ये भी पढ़ें- थप्पड़बाज एसडीएम निलंबित, राज्य सरकार ने लिया एक्शन, पेट्रोल पंप कर्मियों पर भी गिरी गाज

ये है मामला
घटना के अनुसार 21 अक्तूबर को भीलवाड़ा के रायला थाना इलाके में अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर SDM छोटूलाल शर्मा अपनी कार लेकर आए। तभी उनके पीछे-पीछे एक और कार पंप में आई। दोनों ही कारें सीएनजी डलवाने पहुंची थीं। इस दौरान पंप का कर्मचारी पीछे आई गाड़ी में सीएनजी गैस भरने लगा। इस बात पर तमतमाए SDM ने पेट्रोल पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया और कहा कि पहले मैं आया तो पीछे वाली कार में गैस क्यों भरी। इसके बाद पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया था। इसके बाद मामला बढ़ता चला गया। ये सारा मामला कैमरे में कैद हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने SDM से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। अब SDM के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed