सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Petrol pump workers slapped RAS officer for showing arrogance; Video goes viral

Rajasthan News: RAS अफसर ने दिखाई दबंगई तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने जड़े थप्पड़; वीडियो हुआ वायरल, इन पर गिरी गाज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 22 Oct 2025 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार

Bhilwara News: भीलवाड़ा में आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा की पंप कर्मियों से मारपीट के बाद कर्मचारियों ने जवाबी थप्पड़ जड़ा। वायरल सीसीटीवी वीडियो से सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। लोग निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 

Bhilwara News: Petrol pump workers slapped RAS officer for showing arrogance; Video goes viral
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार देर रात जसवन्तपुरा सीएनजी पेट्रोल पंप पर एक आरएएस अधिकारी की दबंगई उस समय भारी पड़ गई, जब पंप कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में थप्पड़ जड़ दिया। सीसीटीवी में कैद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई और प्रशासनिक व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।

Trending Videos

 
हुआ क्या था?
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा, जो पहले भीलवाड़ा के मांडल में एसडीएम रह चुके हैं, अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए जसवन्तपुरा पंप पर पहुंचे। पंप कर्मियों के अनुसार, गैस भरवाने के क्रम को लेकर अधिकारी ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की। गुस्से में आकर शर्मा ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और धक्का-मुक्की करते हुए दादागिरी दिखाई। इस अचानक हमले से नाराज पंप कर्मियों ने पलटवार किया और एक कर्मचारी ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हाथापाई तक पहुंचा मामला
घटना के बाद पंप पर अफरातफरी का माहौल बन गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि पुलिस ने केवल पंप कर्मियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि आरएएस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस एकतरफा कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि झगड़े की शुरुआत अधिकारी ने की थी, फिर भी पुलिस ने कर्मचारियों को ही निशाना बनाया।
 
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को अफसरशाही का उदाहरण बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कोई आम नागरिक ऐसी हरकत करता तो तत्काल सख्त कार्रवाई होती, लेकिन एक सरकारी अधिकारी के मामले में पुलिस ने नरमी बरती। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अधिकारी ने पहले कर्मचारी पर हाथ उठाया, जिसके बाद कर्मचारियों ने जवाबी कार्रवाई की। लोग इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सच्चाई सामने लाने और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: तीन बच्चों को खो चुकी महिला समेत दो और ने जोधपुर में तोड़ा दम, अब तक 26 लोगों की गई जान
 
अधिकारी का विवादों से पुराना नाता
आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। मांडल में एसडीएम के कार्यकाल के दौरान भी उनके व्यवहार को लेकर कई बार चर्चाएं हुई थीं। इस बार वायरल वीडियो ने उनके रवैये को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक उच्च पदस्थ अधिकारी को इस तरह की हरकतों की छूट दी जा सकती है।
 
आगे की जांच और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक कार्रवाई में केवल पंप कर्मियों को हिरासत में लेने से पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वायरल वीडियो ने इस घटना को व्यापक चर्चा का विषय बना दिया है।

यह भी पढ़ें- Kota News: कफ सिरप पीने से महिला की मौत के बाद ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन, मेडिकल स्टोर-गोदाम से 500 बोतलें जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed