सब्सक्राइब करें

Live

PM Modi Bihar Rally Live: पीएम मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोला, कहा- राजद ने केवल अपने परिवार का भविष्य बनाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 24 Oct 2025 02:27 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi Bihar Rally Today Live Updates: बिहार में चुनावी प्रचार-प्रसाद की शुरूआत हो चुकी। आज पीएम मोदी  NDA के लिए वोट मांगने बिहार आये हैं। समस्तीपुर में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। 

PM Modi Rally in Samastipur Begusarai Today Live Updates Bihar Election Campaign Prime Minister Speech
पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:21 PM, 24-Oct-2025
'राजद वालों ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद वालों ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया। बिहार के लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। एक समय था जब बेगूसराय देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक था। 60 के दशक में यहां फैक्ट्रियां लगीं, रोजगार के अवसर बढ़े लेकिन फिर क्या हुआ? जंगलराज आ गया। फैक्ट्रियों पर ताला लगा दिया गया। जंगलराज ने बिहार के भविष्य को अधर में लटका दिया। जिस राजद ने बिहार को पलायन का अभिशाप दिया? उसके नेता आज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। एनडीए सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए हमलोगों ने सबसे पहले बिहार को जंगलराज से मुक्त किया। आज देखिए हमारा बेगूसराय न सिर्फ अपनी औद्योगिक पहचान वापस पा रहा है बल्कि देश का औद्योगिक हब बन रहा है। 
02:14 PM, 24-Oct-2025
'राजद का परिवार बिहार का सबसे ज्यादा भ्रष्ट परिवार है'
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया। नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं कि अक्टूबर 2005 में आपके माता-पिता ने आपके भविष्य के लिए बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया था। एनडीए सरकार को चुना था। आपको अपने वोट की ताकत समझनी है। आपके एक वोट से ही बिहार का भविष्य तय होगा। साथियों, जब से बिहार चुनाव की घोषणा हुई है, तब से हम एक चीज साफ साफ देख रहे हैं कि एक तरफ एनडीए है। एक सूझबूझ से भरा हुआ नेतृत्व है। वहीं दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन हैं। यह लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोले लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींज रहे हैं। इस महागठबंधन में अटक दल है, भटक दल है, लटक दल है, झटक दल है और पटक दल है। राजद बीते दो दशक में कोई चुनाव नहीं जीता है। लेकिन, अपने अहंकार में इनके लोग अटके हुए हैं। झामुमो को इसी अहंकार में झटक दिया। बिहार में कांग्रेस को पटक दिया। वीआईपी को भटका दिया और वामदल को अटका दिया। राजद का परिवार बिहार का सबसे ज्यादा भ्रष्ट परिवार है। ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर निकले हैं। यह लोग जमानत पर जीने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है, वह देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार के लोग भी जमानत हैं। लेकिन, अब बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता है। इसलिए अब एक ही नारा गूंज रहा है, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर गूंजेगा एनडीए सरकार। 
02:06 PM, 24-Oct-2025
पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को दिया सूप और फल। - फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी ने छठ व्रतियों को दिया सूप और फल
बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ व्रतियों को सूप और फल दिया और उनसे उनका आशीर्वाद लिया। कहा कि सिमरिया धाम के विशाल जनमानस को प्रमाण करता हूं। उन्होंने कहा कि जब छठी मैय्या की बात आती है तो शारदा सिन्हा की याद आती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसभा नहीं है बल्कि नए संकल्पों का मेला है। इसलिए फिर से एक बार एनडीए सरकार। एनडीए के लिए आपका यही प्यारा और विश्वास अब बिहार को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है। 
01:55 PM, 24-Oct-2025
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर बोला हमला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आप छठ महापर्व पर पीएम मोदी बिहार आए हैं। आपके लिए छठ व्रती दुआ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब लठबंधन हो गया। सीटों के बंटवारे में लाठी चलाने का काम किया। लेकिन, जनता को पता है कि यह लोग भेड़िये का खाल पहने हुए हैं। सरकार बनने के बाद यह लोग फिर से जंगलराज को लाने का काम करेंगे। इसलिए बिहारवासियों ने यह तय कर लिया है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार बनाना है। 
01:00 PM, 24-Oct-2025
पीएम मोदी की जनसभा। - फोटो : अमर उजाला
'अब बिहार रुकने वाला नहीं है'
पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार रुकने वाला नहीं है। एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील है कि आप ऐसे ही एकजुट रहिए। हर कार्यकर्ता को बूथ-बूथपर एकजुट रहकर काम करना है। भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रालोमो सभी इस मंच पर हैं। इनमें से जिसका भी उम्मीदवार मैदान में हैं, उन्हें जिताना है। हमें जरूर पक्का करना है कि छह और 11 नवंबर को आपको बूथ पर पहुंचना है। आप याद रखना है कि पहले मतदाता फिर जलपान। इस बार हमलोगों को वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाना है। 
12:53 PM, 24-Oct-2025
जंगलराज वालों का डिब्बा गुम करना जरूरी है
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको राजद और कांग्रेस की बदनियत से भी सावधान करता हूं। यह लठबंधन वाले जिन्हें चुनाव में लड़वा रहे हैं, उनके बारे में जानकर आप डर जाएंगे। अभी से यह लोग धमकी देने लगे हैं। इनका प्रचार गोली-बंदूक के बल पर चल रहा है। इसलिए आपको इन लोगों से सावधान रहना है। आपको जंगलराज वालों का डिब्बा गुम करना जरूरी है। केंद्र सरकार ने आपको मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। लाखों शौचालय बनाएं। पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाई। पीएम मोदी ने महिला रोजगार पर भी बात की। कहा कि बिहार की महिला अपने उद्यम को सफल बनाने में जुटी है। 14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए सरकार बनेगी तो गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए अधिक मदद दिया जाएगा। हमारी सरकार मैथिली और मिथिला कला को आगे बनाने में जुटी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:53 PM, 24-Oct-2025
बहुत जल्द माओवाद के आतंक से मुक्त होगा देश
पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में हत्या, अपहरण और फिरौती एक उद्योग के रूप में फैले। सबसे ज्यादा महिलाएं और युवा पीड़ित रहते। दलित और पिछड़ों के लिए न्याय की उम्मीद दम तोड़ देती थी। राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में नक्सलवाद भी खूब फले-फूले। लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल था। माओवादी आतंक ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली। 2014 में आपलोगों ने एनडीए सरकार को दिल्ली में बैठया। मैंने संकल्प लिया के देश को माओवादियों से मुक्त करना है। हमने बिहार में नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द बिहार और देश को माओवाद के आतंक से मुक्त होगा। यह मोदी की गारंटी है। 
12:46 PM, 24-Oct-2025
राजद-कांग्रेस वाले रोज नए-नए झूठ बोल रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को कोई सरकारी नहीं मिलती थी। बैंकों का दरवाजा बंद था। लेकिन, पहली बार एनडीए सरकार ने किसानों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले। बिहार के छोटे किसानों के खाते में 28 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरिए जमा किए गए। आप बताइए अगर जंगलराज की सरकार रहती तो क्या आपके खाते में यह पैसे आते क्या? लालटेन और पंजे वाले आपका पैसा खा लेते थे। आप जैसा समृद्ध बिहार चाहते हैं, एनडीए भी वैसा बिहार बनाने के लिए ईमानदारी से जुटा है। राजद और कांग्रेस वालों से आप बिहार के विकास और भविष्य की चिंता नहीं कर सकते हैं। उन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है। इसलिए वह रोज नए-नए झूठ बोल रहे हैं। झूठे वादे कर रहे हैं। लेकिन, राजद और कांग्रेस वालों यह मत भूलो कि यह आर्यभट्ट की धरती है। यहां का युवा सारा गणित समझता है।
12:40 PM, 24-Oct-2025
पीएम मोदी ने पूछा- आपको लालटेन की जरूरत है क्या?
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आए लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा। इसके बाद जब लोग मोबाइल का लाइट जलाकर खड़े हुए तो पीएम मोदी ने कहा कि जब इतनी लाइटें हैं तो आपको लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है। एक कप चाय जितनी कीमत में एक जीबी डाटा उपलब्ध हो जाता है। बिहार के युवा इंटरनेट के माध्यम से अच्छी कमाई भी करते हैं। मिथिला का यह क्षेत्र खेती, मछलीपालन और पशुपालन के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को पहले दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी लेकिन आज बिहार दूसरे राज्यों को मछली भेजता है। 
12:32 PM, 24-Oct-2025
पीएम मोदी ने कहा- राजद वाले 10 साल तक बदला लेते रहे
पीएम मोदी ने एनडीए के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एनडीए का मतलब सुशासन, जनता की सेवा और विकास है। आपका उत्साह देखकर लगता है कि बिहार इस बार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन, 10 साल तक कांग्रेस और राजद की सरकार रही। यूपीए सरकार ने बिहार को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी। राजद वाले आपलोगों से दस साल तक बदला लेते रहे कि आपलोगों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री क्यों बनाया? राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में नीतीश कुमार की कोई बात मानी, बिहार में कोई प्रोजेक्ट शुरू किया तो हमलोग आपसे समर्थन वापस ले लेंगे। राजद वालों ने बिहार का विकास नहीं होने दिया। नीतीश कुमार ने दिन-रात बिहार के लिए काम करते रहे। बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला। आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई न हुआ हो। आप कहीं भी चले जाइए, वहां कोई न कोई विकास का काम चलता दिखाई देगा।  
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed