सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   air pollution aqi after diwali parali city wise delhi ncr kolkata bengaluru

Air Pollution: दिल्ली-NCR से भी ज्यादा प्रदूषित हैं देश के ये शहर, इस सूची में कहीं आपका क्षेत्र तो नहीं?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Oct 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 184 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज जोन में आता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है और बुधवार को मेरठ में एक्यूआई 327 दर्ज किया गया।

air pollution aqi after diwali parali city wise delhi ncr kolkata bengaluru
वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली के बाद एक बार फिर देश की राजधानी वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों का सांस लेना भी दूभर कर दिया है। हालांकि देश के कई शहर ऐसे भी हैं, जहां वायु गुणवत्ता दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से भी ज्यादा खराब रही। इनमें हरियाणा के जींद और धारूहेड़ा इलाके देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे और इनमें मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमशः 421 और 412 रहा, जो दिल्ली (351) की तुलना में कहीं ज्यादा है। बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 है, जो खराब श्रेणी में है, लेकिन हरियाणा के कई शहरों में स्थिति दिल्ली-एनसीआर से भी बदतर है।
Trending Videos


राजस्थान में स्थिति भयावह
राजस्थान के शहरों में बुधवार को स्थिति भयावह बनी हुई है। राज्य के कई प्रमुख शहर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। जिनमें श्रीगंगानगर में एक्यूआई 466, चूरू में 413, बीकानेर में 305, अलवर में 363, अजमेर में 306 और राजधानी जयपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 248 दर्ज किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
देशभर में ऐसे 15 शहर रहे जहां बुधवार को भी हालात खराब रहे और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच पहुंचा, जिनमें हरियाणा के 9 शहर शामिल हैं। इनमें बुधवार को धारूहेड़ा का वायु गुणत्ता सूचकांक (386), चरखी दादरी (364), जींद (374), रोहतक (353), यमुनानगर (344), फतेहाबाद (314), बल्लभगढ़ (315), भिवानी (291) और बहादुरगढ़ (276) दर्ज किया गया।


पंजाब में भी खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण
पंजाब के शहरों की हवा भी दमघोटू है। मंगलवार को लुधियाना में एक्यूआई 271, जालंधर में 247, अमृतसर में 224, पटियाला में 206 दर्ज किया गया। पंजाब में दिवाली के पर्व पर पटाखे जलाने के साथ ही खेतों में पराली जलाने को भी प्रदूषण की प्रमुख वजह माना जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बेहद खराब हैं हालात
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 184 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज जोन में आता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है और बुधवार को मेरठ में एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। प्रदेश के एक और प्रमुख शहर गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है और बुधवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 324 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में 320, हापुड़ में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया। 

air pollution aqi after diwali parali city wise delhi ncr kolkata bengaluru
वायु प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला

MP में वायु प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा, भोपाल-इंदौर भी सुरक्षित नहीं
मध्य प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार, ग्वालियर, सागर और मंडीदीप जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्थिति में है। विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट, त्योहारों के बाद का धुआं, और हवा की कम गति इस प्रदूषण के पीछे मुख्य कारण हैं। 

मध्य प्रदेश में शहरवार AQI स्थिति (MPPCB के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 की सुबह के आंकड़े)-

शहर AQI श्रेणी
ग्वालियर 302 बहुत खराब
सागर 231 बहुत खराब
मंडीदीप 220 बहुत खराब
जबलपुर 206 खराब
पीथमपुर 180 खराब
बैतूल 167 खराब
इंदौर 161 खराब
भोपाल 156 खराब
देवास 137 मध्यम
कटनी 110 मध्यम


कोलकाता में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में
पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) के एक अधिकारी ने बताया कि जादवपुर स्थित वायु निगरानी केंद्र पर बुधवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 (PM 2.5) और बल्लीगंज में 141 दर्ज किया गया। सिंथी क्षेत्र स्थित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में AQI 142 था, जबकि कोलकाता के निकट स्थित न्यू टाउन में यह 165 था। फोर्ट विलियम में सुबह 9 बजे AQI 150 था, जबकि पास के ग्रीन जोन विक्टोरिया में AQI का स्तर 242 रहा।

मंगलवार को जादवपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207 और बालीगंज में 213 रहा, जो सोमवार मध्यरात्रि के क्रमशः 159 और 134 से काफी अधिक रहा। हावड़ा के बेलूर में मंगलवार मध्यरात्रि को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 213 रहा, जबकि हावड़ा के शिबपुर बॉटनिकल गार्डन क्षेत्र के कथित हरित बफर बेल्ट में भी यह 195 रहा।
 

air pollution aqi after diwali parali city wise delhi ncr kolkata bengaluru
वायु प्रदूषण की स्थिति खराब - फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश की हवा ने दी राहत
हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली पर पटाखे चलने के बावजूद वायु प्रदूषण पर खास असर नजर नहीं आया। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 150 से ऊपर गया है बाकी जगह एक्यूआई 100 से कम ही रहा। हालांकि, बद्दी का एक्यूआई पिछले साल की तुलना में कम आंका गया है। बद्दी में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 200 पहुंचा था, लेकिन इस बार 167 रहा। बीच में 16 अक्तूबर को एक्यूआई 183 तक भी पहुंचा था। शिमला, मनाली और सुंदरनगर की हवा सबसे अच्छी रही। तीनों जगहों पर एक्यूआई 50 से नीचे रही। इसके अलावा पांवटा साहिब में 70, कालाअंब में 58, बरोटीवाला में 70, नालागढ़ में 67, डमटाल में 79 एक्यूआई रहा।

बिहार में दम फुला रही हवा
बिहार में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब रहा और राज्य के हाजीपुर में बुधवार का अधिकतम AQI 338 रिकॉर्ड किया गया। वहीं पटना का अधिकतम AQI 213 रिकॉर्ड किया गया। बेगूसराय का अधिकतम AQI 173, समस्तीपुर का अधिकतम AQI 187, अररिया  का अधिकतम AQI 196 , पूर्णिया का अधिकतम AQI 180, गया  का अधिकतम AQI 188, मुजफ्फरपुर  का अधिकतम AQI 181, भागलपुर  का अधिकतम AQI 170 रिकॉर्ड किया गया।

डॉक्टरों की लोगों को मास्क पहनने की सलाह
खराब वायु गुणवत्ता के चलते बुजुर्गों और मरीजों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही जिस तरह से वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब है, उससे स्वस्थ लोगों को भी परेशानी हो सकती है। यही वजह है कि डॉक्टर्स ने लोगों को सलाह दी है कि- 
1. सुबह और शाम घर से बाहर निकलने से बचें।
2. मास्क (N-95) पहनें।
3. भाप और पानी का सेवन बढ़ाएं।
4. सांस संबंधी रोग, अस्थमा, हृदय संबंधी समस्या वालों को सतर्क रहना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed