Railway: राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की इन हाईटेक कैमरों से होगी निगरानी, किसी भी खतरे पर ऐसे देंगे अलर्ट

भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में लगातार नए क़दम उठा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया है। रेलवे अब मुंबई-अहमदाबाद मेन लाइन से गुजरने वाली वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी समेत तमाम ट्रेनों की निगरानी हाईटेक कैमरों से करेंगी। रेलवे ने इस सिस्टम को वलसाड में लगाया है।

रेलवे के यह अत्याधुनिक कैमरे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित होंगे। ये कैमरे चार रोलिंग पॉइंट्स पर लगाए गए हैं। ये चलती ट्रेनों की हर बारीकी को रियल टाइम में मॉनिटरिंग करेंगे। ये कैमरे किसी भी खतरे या खामी को तुरंत डिटेक्ट कर लेंगे और अलर्ट भेज देंगे। यह अत्याधुनिक कैमरों सभी मौसम में एक समान काम करेंगे। यानी दिन–रात के अलावा बारिश के मौसम में भी कैमरे प्रभावित नहीं होंगे।
रेलवे का सिस्टम न केवल कोच और इंजन की जांच प्रक्रिया को तेज बनाएगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी काफी हद तक कमी आएगी। इससे यात्रियों की जान–माल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, इस नई तकनीक से इंजीनियरों को अब ट्रेन की मैन्युअल जांच के लिए ट्रैक पर उतरना नहीं पड़ेगा। इससे समय की बचत तो होगी ही, दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। यात्रियों के लिए सबसे बड़ा लाभ यह है कि यात्रा अधिक सुरक्षित हो जाएगी। ब्रेक फेल्योर, बेयरिंग हीटिंग या पार्ट डिटैचमेंट जैसी खामियों को कैमरा तुरंत पकड़ लेगा।
इस तरफ काम करेंगे ये कैमरे
जानकारी के अनुसार, यह अत्याधुनिक कैमरे हाई डेफिनेशन वीडियो कैप्चर, नाइट विज़न और ऑल–वेदर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस हैं। जैसे ही कोई ट्रेन वलसाड स्टेशन से गुजरती है, ये कैमरे स्वचालित रूप से उसके पहियों, ब्रेक शू, कपलिंग, रिम्स और बॉगी फ्रेम जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के क्लोज़–अप फुटेज कैप्चर कर लेंगे। कैमरे के द्वारा ली गई इन फुटेज को तुरंत ही कैरिज एंड वैगन इंजीनियरिंग ऑफिस में बैठे विशेषज्ञ रियल–टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं। यदि किसी डिब्बे में ढीलापन, धुआं या कोई असामान्य कंपन दिखाई देता है, तो सिस्टम फौरन अलर्ट भेज देगा।
देश का पहला स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम गुजरात के वलसाड़ में लगाया गया है। इसे मुंबई अहमदाबाद मुख्य लाइन पर लगाया गया है। रेलवे का कहना है कि, पश्चिम रेलवे के लिए यह इनोवेशन सुरक्षा और दक्षता दोनों में नई दिशा तय करेगा। आने वाले वक्त में इस तरह की नई तकनीक अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा। ताकि यात्रियों को सुरक्षित, स्मार्ट और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव मिल सके।